Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाना है. इसी बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर चल रही एक खबर के मुताबिक टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और दौरे पर टीम के उपकप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रहाणे के स्थान पर गुजरात के प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है. आईए जानते हैं मामले की सच्चाई...
क्या है खबर की सच्चाई?
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट BCCI की पैरोडी अकाउंट से किया गया है. ये BCCI का अधिकृत अकाउंट नहीं है. इस ट्वीट के माध्यम से बताया गया है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चोटिल हैं जिस वजह से उन्हें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनके स्थान पर गुजरात के प्रियांक पांचाल को टीम में मौका दिया गया है. इस ट्वीट में कितनी सच्चाई है इसका दावा हम नहीं करते हैं.
🚨NEWS - Priyank Panchal replaces injured Ajinkya Rahane in India's Test squad.
Rahane sustained a left hamstring injury during his training session here in West Indies yesterday. He has been ruled out of the upcoming 2-match Test series against West Indies. #TeamIndia #INDvsWI pic.twitter.com/7vCfsmBooo
— BCCI (@BCCI_in) July 5, 2023
17 महीने बाद वापसी
बता दें कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जनवरी 2022 से ही टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. घरेलू क्रिकेट और IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने लगभग 17 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी करने वाले रहाणे ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बढ़िया बल्लेबाजी की थी और 89 तथा 46 रन बनाकर भारत की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे थे. हालांकि इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
अजिंक्य रहाणे का करियर
टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से टीम इंडिया की रीढ़ माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का करियर शानदार रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी. अबतक 83 टेस्ट मैच खेल चुके इस बल्लेबाज ने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 5,066 रन बनाए हैं. इसके अलावा 90 वनडे मैचों में 3 शतक और 24 अर्धशतक की सहायता से 2962 और 20 टी 20 मैचों में वे 375 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- “अंबानी के पैसे का कमाल है…”, तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर मिली जगह, तो भड़के फैंस ने BCCI को किया जमकर ट्रोल