IPL में बनाए गए इस BCCI के नियम से खुश हुए इरफान पठान, विदेशी खिलाड़ियों को दिखाई औकात

author-image
CAH Cricket
New Update
irfan-pathan was happy with this rule made by BCCI in IPL and took a dig at foreign players

आईपीएल 2025 के लिए नए नियमों के साथ साथ मैगा ऑक्शन और रिटेंशन पॉलिसी के सभी नियम बीसीसीआई की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। नए नियमों में खिलाड़ियों और फ्रैंचाइजी का भरपूर ध्यान रखा गया है और उसी हिसाब से नियमों को बनाया गया है। 

बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए नए नियमों में एक नियम ये है कि अगर कोई भी खिलाड़ी ऑक्शन में पिक होने के बाद अपना नाम वापस लेता है तो वो अगले दो साल के लिए आईपीएल से बैन हो जाएंगे। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है। 

यह भी पढ़िए- गेंदबाजों के लिए इस भारतीय बल्लेबाज के दिल में नहीं हमदर्दी, IND vs BAN टी20 सीरीज में करेगा वापसी

IPL नियमों पर बोले Irfan Pathan

बीसीसीआई की तरफ से नए आईपीएल नियमों के तहत अगर कोई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में पिक होने के बाद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेता है तो उसे दो साल के लिए आीपीएल से बैन कर दिया जाएगा। इस नियम को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने समर्थन करते हुए सही ठहराया है। उन्होंने (Irfan Pathan) सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“पिछले दो साल से हम सभी इसके बारे में बात कर रहे थे, बीसीसीआई की तरफ से शानदार फैसला लिया गया है। ऑक्शन में पिक होने के बाद अगर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होता है तो उसे दो साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया जाएगा। कई मायनों में आईपीएल मजबूत हो रहा है”। 

दो सालों से चल रहा था ये मुद्दा 

आईपीएल में बीसीसीआई के इस फैसले को कई लोग सही बता रहें हैं तो कई लोगों की राय कुछ अलग भी है। लेकिन बीते कुछ सालों में हमने कई खिलाड़ियों को ऐसा करते हुए देखा है। जिन्होंने ऑक्शन में किसी टीम में पिक होने के बाद अपना नाम आईपीएल से वापस लिया है। ऐसे होने से टीम का संतुलन खराब होता है औक पूरे आईपीएल सीजन पर इसका प्रभाव पड़ता है। तो ऐसे में बीसीसीआई का ये फैसला सही माना जा सकता है। इसी के चलते इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी इसके समर्थन में ही बात की है। 

आईपीएल 2025 में हर टीम कर सकेगी 5 रिटेंशन 

आईपीएल के नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। हर टीम को पुरानी टीम में से 5 खिलाड़ियों को रीटेन कर पाएगी। सभी फ्रैंचाइजी के पास एख बार फिर मजबूत टीम खड़ी करने का मौका होगा। ऑक्शन में इस बार की बड़े खिलाड़ी नजर आनें वाले हैं जिनके पीछे की बड़ी टीमें भागती हुई नजर आएंगी। 

यह भी पढ़िए- मुशीर खान के एक्सीडेंट पर पहली बार पिता ने तोड़ी चुप्पी, खुद बेटे के हालात पर दिया अपडेट

bcci Irfan Pathan IPL 2025 Auction IPL Retention Rules