पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हाल ही में भारतीय टीम प्रबंधन से एक खास गुजारिश की है। उन्होंने टीम इंडिया सिलेक्टर्स से एक ऐसे खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा है जो अपने बल्ले से विपक्षी टीम के खेमे में तहलका मचा सकता है। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को लेकर चयनकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा है कि अगर आप इसको खिलाते हैं, तो फिर उन्हें लगातार मौका दीजिए। साथ ही उनका मानना है कि ये खिलाड़ी शुभमन का बेहतरीन जोड़ीदार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?
Irfan Pathan ने इस युवा खिलाड़ी के लिए की खास गुजारिश
दरअसल, पिछले कुछ समय से एक खिलाड़ी को बार-बार टीम में जगह देने की मांग उठ रही है। फैंस से लेकर क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े नामचिह्न खिलाड़ी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की सलाह भारतीय टीम प्रबंधन को दे चुके हैं। इसी बीच इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी इस खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर आवज उठाई है। उन्होंने (Irfan Pathan) कहा है कि अगर इस खिलाड़ी को खिलाते हैं, तो फिर उन्हें लगातार मौका दीजिए। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं। शॉ को लेकर पूर्व खिलाड़ी (Irfan Pathan) ने कहा,
‘अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाते हैं, तो फिर उन्हें लगातार मौका दीजिए। आप सिर्फ उन्हें एक मैच नहीं दे सकते हैं, खासकर जब सीरीज का निर्णायक मैच हो। आपको एक बात पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है, जैसे ईशान किशन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी खेल रहे थे। उसी प्रकार पृथ्वी शॉ को भी एक ओपनर के तौर भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए। जब भी पृथ्वी शॉ खेलेंगे तो शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार होगी, क्योंकि शुभमन गिल एक प्योर ओपनर हैं।’
घरेलू क्रिकेट में मच रहा है इस खिलाड़ी के नाम का डंका
इस समय पृथ्वी शॉ कमाल की लय में नजर आ रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने हाल ही में रणजी में तिहरा शतक जड़ते हुए 383 गेंदों पर 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह पाई। लेकिन यहां वह एक भी मुकाबला नहीं खेल सके। 2018 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पृथ्वी ने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में एक शतक भी जमाया। इसलिए फैंस उनकी टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।