"विराट कोहली सबकी मदद करेंगे, खासकर रोहित शर्मा की"

Published - 04 Feb 2022, 08:20 AM

irfan pathan rohit sharma-virat kohli

जैसे कि आप सभी जानते ही है की कप्तान कोहली ने हाल ही टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस खबर से कोहली के फ़ैन्स को बड़ा झटका भी लगा था। वहीं दूसरी ओर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का यह मानना है कि कप्तानी छोड़ने के बावजूद विराट कोहली कप्तान बने रहेंगे। बता दें, टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी और फिर BCCI ने उनकी ODI कैप्टेंसी भी छीन ली थी।

Irfan Pathan का कोहली के लिए बयान

Pathan

Irfan Pathan के हिसाब से वह रोहित शर्मा को ज्यादा शांत स्वभाव का मानते है। उनके अनुसार 33 वर्षीय कोहली ने भारतीय टीम में फिटनेस कल्चर को एक अलग स्तर पर ले जाकर स्थापित किया। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने यह भी कहा,

"उन्होंने (कोहली ने) सही संदेश दिया और वह टीम की फिटनेस को दूसरे स्तर पर ले गए। आगे जाकर, मुझे यकीन है कि वह दूसरों की मदद करेंगे, खासकर रोहित शर्मा की। हर कप्तान अनोखे अंदाज में योगदान देता है। कोहली में अपनी ऊर्जा थी, रोहित देंगे आपको शांति।"

Irfan Pathan का बीसीसीआई के लिए कमेंट

Pathan

Irfan Pathan बीसीसीआई की भी खूब सराहना की है, जिस प्रकार बीसीसीआई ने कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय घरेलू टूर्नामेंटों कोअनदेखा नहीं किया। वह बीसीसीआई के राहुल द्रविड़ को पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने के फैसले से भी खुश है।

कोहली ने भले ही कप्तान की लेगसी छोड़ दी लेकिन फिर भी Irfan Pathan के हिस्साब से वो अभी भी टीम के कप्तान ही रहेंगे और टीम का नेतृत्व करने में नए कप्तान की सही निर्णय लेने में सहायता करेंगे। भारत के व्हाइट बॉल स्किपर कप्तान रोहित शर्मा ने भी 2018 में एशिया कप और निदहास ट्रॉफी जीतकर भारत टीम के साथ कुछ सफलता का स्वाद चखाया है। Irfan Pathan ने बीसीसीआई की सरहान करते हुए कहा ,

“यह सराहनीय है कि उन्होंने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट दोनों का आयोजन किया और वह भी इतनी सारी टीमों के साथ। और हमारे पास निर्णय लेने वाली भूमिकाओं में राहुल द्रविड़ जैसे लोग हैं। मैंने पिछले साल उन्हें सुझाव दिया था कि हमें अंडर-23 आयु-वर्ग को अंडर-25 में बदलना चाहिए ताकि युवाओं के दो साल बर्बाद न हों।"

Tagged:

Virat Kohli team india bcci Rohit
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर