IPL 2021 में आरसीबी के प्रदर्शन पर इरफान पठान का बड़ा बयान, विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कही ऐसी बातें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021 में आरसीबी के प्रदर्शन पर इरफान पठान का बड़ा बयान, विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कही ऐसी बातें

आईपीएल 2021 (IPL 2021) को कोरोना महामारी के स्थगित करना पड़ा है. इस सीजन के अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जबकि 31 मैच अभी भी होने बाकी है. इस साल आरसीबी ने विराट कोहली के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन मैच जीतते हुए हैट्रिक मारी थी. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम की जमकर तारीफ भी हुई थी. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan pathan) ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

बल्लेबाजी से ज्यादा कप्तानी को लेकर खुश होंगे विराट- इरफान

irfan pathan

14वें सीजन में अब तक बैंगलोर ने कुल 7 मैच खेले हैं और इनमें से 5 मैच में जीत भी हासिल की है. हालांकि 2 मैच में शिकस्त का भी सामना करना पड़ा है. एक-दो मैचों में के अलावा बाकी मैचों में विराट कोहली का बल्ला शांत ही रहा. लेकिन, कप्तान के तौर पर उन्होंने जिस तरह से टीम की कमान संभाली उससे आरसीबी को काफी फायदा हुआ. ऐसे में अब इरफान ने उनकी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए इरफान पठान (Irfan pathan) ने कहा कि,

'यदि आप इस सीजन की बात करते हैं तो, विराट कोहली बल्लेबाजी की तुलना में कप्तानी से ज्यादा खुश होंगे. जिस तरह से पूरी टीम ने सहयोग  किया, और विराट कोहली-माइक हेसन के कॉम्बिनेशन काम आए. साथ ही ऑक्शन के दौरान कड़ी मेहनत करने के बाद वो मैक्सवेल को ले गए'.

डैनियस सैम्स नहीं आए किसी काम- इरफान

publive-image

आगे इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए इरफान पठान (Irfan pathan) ने कहा कि,

'ऑक्शन से पहले भी उन्होंने ट्रेडिंग के समय में काफी ज्यादा प्रयास किए थे. हमने हर्षल पटेल की बात की, लेकिन उन्होंने डैनियल सैम्स को भी शामिल किया. इसका मतलब यह था कि, उन्होंने सोचा कि यदि बेंगलुरु में खेलना का मौका मिला, तो डैनियस सैम्स काफी काम आएंगे. लेकिन, वो इस काम नहीं आए जबकि हर्षल पटेल हर मामलों में बेहतरीन साबित हुए.'

उनका मानना है कि, जब आईपीएल को स्थगित करने का ऐलान किया गया. उस वक्त सबसे ज्यादा आरसीबी के फैंस को निराशा हुई होगी. इस बारे में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि,

'जहां पर टूर्नामेंट को रोका गया, वहां आरसीबी के फैंस थोड़े बहुत निराश हुए होंगे, क्योंकि एबी डिविलियर्स अच्छी फॉर्म में थे. मैक्सवेल भी रन बना रहे थे. टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही थी'. 

आरसीबी के फैंस होंगे बेहद निराश

publive-image

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए इरफान पठान (Irfan pathan) ने ये बात भी कही कि,

"गेंदबाजी में भी आरसीबी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी. फैंस के नजरिए से इस साल का कप आरसीबी का होने वाला था. ऐसे में जाहिर सी बात है कि उन्हें काफी निराशा हुई होगी. लेकिन, अब तक यह साल विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहा था."

विराट कोहली आरसीबी इरफान पठान आईपीएल 2021