भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी बात बड़ी बेबाकी के साथ रखते हैं. इरफान क्रिकेट के अलवा देश में चल रही गतिविधियों पर अपनी राय रखने में भी पीछे नहीं रहते. बल्कि वे सही को सही और गलत को गलत कहने का माद्दा रखते हैं.
उन्होंने उदयपुर हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इस पूरी घटना को इंसानियत को चोट पहुंचाने वाला बताया है. लेकिन, वहीं कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं. तो कुछ लोग उनके इस ट्वीट पर निशाना साध रहे हैं.
Irfan Pathan ने उदयपुर हत्याकांड पर किया ट्वीट
No matter which faith you follow. HURTING AN INNOCENT LIFE IS LIKE HURTING THE WHOLE HUMANITY.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 28, 2022
राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले की खेल के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कन्हैया लाल हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर इस मामले पर नाराजगी जाहिर है. वह इस घटना के बाद काफी दुखी हैं. उन्होंने पूरी घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा,
'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा धर्म मानते हैं, किसी एक निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब आप पूरी इंसानियत को नुकसान पहुंचा रहे हैं.'
इरफान ने इस ट्वीट में किसी धर्म का नाम नहीं लिया है और इसी वजह से फैंस उनसे नाराज नजर आ रहे हैं'
'आप पूरी इंसानियत को नुकसान पहुंचा रहे हैं'
भारत में रहने वाले हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वह देश में किसी तरह की हिंसा को सपोर्ट ना करें. चाहे वह किसी भी धर्म का हो. क्योंकि, हिंसा समाज में रहने वाले लोगों के लिए बड़ा खतरा होती है. अगर लोग इसके खिलाफ खुलकर नहीं बोलेंगे, तो नफरत का दायरा और बढ़ता चला चाएगा. जिसे खत्म करने के लिए सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत हर किसी को दिखानी चाहिए.
वहीं इरफान पठान ने खुले शब्दों में कन्हैया लाल को मारने वाले लोगों इंसानियत का दुश्मन बताया है. भले ही ऐसे लोग किसी भी समाज और धर्म से आते हो. ऐसे लोगों की समाज में बिलकुल भी जरूरत नहीं है. यह पहला मौका नहीं है, जब इरफान पठान ने इस तरह की घटना पर ट्वीट किया है. इरफान किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ ट्वीट करते रहते हैं.
यहां देखें ट्वीट्स
Faith ka naam bol Pathan....jo faith ne kiya hain uska naam bol
— The Blue Dentist (@blue_bhai) June 28, 2022
https://twitter.com/BTSRashamian_/status/1541805083121569792?s=20&t=uEWRPOc_IxNa8qec64_yuw
Go to Pakistan then...
— SanghiHunter (@toberationalist) June 28, 2022
Arey sir. Itna pyara tweet. Koi parcha chipkao constitution ka tab mazaa aayega..
— Piyush Singh (@piyushsngh416) June 28, 2022
https://twitter.com/ictfanmr/status/1541792997271928832?s=20&t=uEWRPOc_IxNa8qec64_yuw
Correct pucha ..abb kidhar gaya basdk
— Singh Akhi (@b70c4d0e6edf433) June 28, 2022
Gyan pelte ho jitna yanha madarsa me bhi in jahilo ko samjh diya hota, blasphemy agar nupur Sharma ne kiya to ayte phad do in hadiso me se Jose log quote karte hai ...
Bakchodi ki bhi had hoti hai
which faith what? muslim hai bol na bhadve
— Kuldip J.Bumtariya (@bumtariya_j) June 28, 2022
https://twitter.com/ananditgaurav/status/1541789593791365121?s=20&t=uEWRPOc_IxNa8qec64_yuw