Irfan Pathan: भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. इस बार ये टूर्नामेंट टीम इंडिया रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेगी. लेकिन, इस विश्वकप में भारत की टीम क्या होगा और प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है इसे लेकर लगातार चर्चा जारी है.
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने प्लेइंग इलेवन चुनी है. जिसमें उन्होंने शमी जैसे दिग्गजों को नजरअंदाज कर दिया है और पंत जैसे खिलाड़ियों को भी तवज्जो नहीं दिया है.
वर्ल्ड कप से पहले पठान ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन
दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अभी चंद महीने बाकी हैं. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम की इसकी तैयारिय़ों को ध्यान में रखते हुए लगातार बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ खेल रही है. यूं तो टीम इंडिया में कई ऐसा स्टार्स प्लेयर हैं जो भारत को ट्रॉफी जिताने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन, इससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया.
ये है टीम की ओपनिंग जोड़ी और मध्यक्रम
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग के तौर पर केएल राहुल और रोहित शर्मा को उतारा है. तीसरे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को अपनी इस टीम में शामिल किया है. ध्यान देने वाली बात तो यह है कि चौथे नबंर पर पूर्व क्रिकेटर ने श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है. इसके पीछे की बड़ी वजह ये भी है कि सूर्या मैच को किसी भी स्थिति में पलटने का माद्दा रखते हैं और इसका उदाहरण वो कई बार दे चुके हैं.
पंत पर पूर्व क्रिकेटर ने नहीं जताया भरोसा'
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में एक और बड़ा बदलाव किया है जो शायद ऋषभ पंत के फैंस को पसंद ना आए. लेकिन, उन्होंने अपनी इस प्रीडिक्टेड टीम में विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक को चुना है. वहीं 5वें नंबर पर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
कार्तिक की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से तो कहर बरपाया ही था इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी जमकर जलवा बिखेरा था. वहीं हार्दिक पांड्या ने भी जबरदस्त कमबैक किया है. इन दोनों के प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हें टीम में शामिल किया गया है.
इरफान ने मोहम्मद शमी की जगह इन गेंदबाजों पर जताया भरोसा
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी-20 वर्ल्ड कप में स्पिन के तौर पर युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताया है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शमी के बजाय भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को दी है. हर्षल की बात करें तो वो डेथ ओवर्स में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं भुवी पावर प्ले के साथ डेथ में भी अपनी घातक गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं.
इरफान पठान की टी20 वर्ल्ड के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.