6,6,6,6,6,6... इरफान पठान ने गंभीर की टीम के खिलाफ मचाई तबाही, 345 की स्ट्राइक रेट से 65 रन ठोक दिलाई टीम को रोमांचक जीत

author-image
Nishant Kumar
New Update
irfan pathan smashed 65 run at just 19 balls in legends cricket league 2023

Irfan Pathan: देश में चल रहे वर्ल्ड कप 2023 (IND vs AUS) के फाइनल में आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. दूसरी ओर लीजेंड लीग क्रिकेट लीग (LCL) का दूसरा सीजन शुरू हो गया है. एलसीएल के दूसरे सीजन के पहले ही मैच में पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने बल्ले से तहलका मचा दिया है. सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने 345 के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींच और अपनी टीम को मैच जिताने में मदद की.

Irfan Pathan ने तूफानी बल्लेबाजी कर गंभीर की टीम को हराया

Irfan Pathan

दरअसल, 18 नवंबर को इंडियन कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में इंडियन कैपिटल्स की कप्तानी गौतम गंभीर और भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी इरफान पठान ने की. मैच में टॉस जीतकर इरफान ने गंभीर की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. इस दौरान गंभीर इंडियन कैपिटल ने 20 ओवर में 228 रन बनाए. बलेबाजी करते हुए गंभीर ने 63 रन और किर्क एडवर्ड्स ने 59 रन बनाए. इसके अलावा अन्य सभी बल्लेबाजों ने छोटा -छोटा अहम योगदान दिया.

इरफान ने खेली मैच जिताऊ पारी खेली

 Irfan Pathan , League Cricket League , Gautam Gambhir

इंडियन कैपिटल्स से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. लेकिन सोलोमन मायर एक छोर पर टिके रहे. लेकिन वो भी 70 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भीलवाड़ा किंग्स की गिरती पारी को संभाला. उन्होंने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि अपनी टीम की जीत भी सुनिश्चित की. उन्होंने 19 गेंदों पर 65 रनों की अहम नाबाद पारी खेलकर गंभीर की इंडिया कैपिटल्स टीम को हरा दिया.

इरफान पठान ने महज 10 गेंदों में बनाए 58 रन

इस तूफ़ानी और मैच जिताऊ पारी में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने 345 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 9 छक्के लगाए. यानी उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में बाउंड्री के जरिए 58 रन बनाए. इस बात से खिलाड़ी की तूफानी पारी का अंदाजा लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि पठान ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 2 ओवर फेंके और 1 विकेट लिया. हालांकि, इस दौरान उनकी इकोनॉमी काफी खराब रही है.

ये भी पढ़ें : “अरे फोन बंद रखो यार”, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोन बजने पर भड़के रोहित शर्मा, सरेआम पत्रकारों को लगाई लताड़, VIDEO वायरल

Gautam Gambhir Irfan Pathan