Irfan Pathan: जिम एफ्रो टी10 2023 लीग का पहला सीजन फिलहाल जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. इस लीग में सक्रिय और संयास ले चुके दोनों खिलाड़ी खेल रहे हैं. इसी कड़ी में इस लीग का 7वां मैच बेहद शानदार रहा. इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) का तूफान देखने को मिला. उनकी तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम यह मैच जीतने में सफल रही.
Irfan Pathan ने खेली तूफानी पारी
दरअसल ज़िम अफ्रो टी10 2023 लीग के पहले सीजन का 7वां मैच हरारे हरिकेंस और डरबन कलंदर्स के बीच खेला गया. इस मैच में हरारे हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने अहम मौकों पर बेहतरीन साझेदारी की. साथ ही बल्ले से भी तूफानी पारी खेली. इस समझदारी भरी पारी की बदौलत हरारे हरिकेंस ने अपनी पहली जीत दर्ज की.
इरफान ने 14 गेंदों में 37 रन बनाए
आपको बता दें कि इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रेगिस चकाब्वा के साथ शानदार साझेदारी की. बता दें चकाबवा ने 22 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए. वहीं, इरफान पठान ने 14 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी लगाए. यानी उन्होंने 32 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. हालांकि, 5वें ओवर में लिंडे ने इरफान पठान को आउट कर पवेलियन भेज दिया.
When experience came into play! @IrfanPathan ’s top knock helped us get our first win of the tournament. Onwards & upwards from here!#HarareHurricanes #cricket #t10 #futureofcricket #zimbabwe #harare #hararezimbabwe #cricketclub #zimafrot10 #sohanroy #sanjaydutt #aries pic.twitter.com/IL9id5jrJg
— Harare Hurricanes (@HarareHurricane) July 24, 2023
हरारे हरिकेन्स बनाम डरबन कलंदर्स मैच का हाल
इसके अलावा हरारे हरिकेंस और डरबन कलंदर्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 126 रन बनाए. जवाब में हरारे हरिकेंस ने इरफान पठान (Irfan Pathan) और रेगिस चकाब्वा की बदौलत यह स्कोर 9.4 में हासिल कर लिया। इसके अलावा जिम एफ्रो टी10 लीग की बात करें तो इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हैं, जिनके नाम हरारे हरिकेंस, जोबर्ग बफेलो, डरबन कलंदर्स, बुलावायो ब्रेव्स और केप टाउन सैम्प आर्मी हैं. यह टूर्नामेंट 20 जुलाई से शुरू हो चुका है और इसका फाइनल 29 जुलाई को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को रन बनाता देख रोहित शर्मा को हुई जलन! वेस्टइंडीज में शर्मनाक हरकत से मचाई सनसनी