IND vs SL: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बीते गुरुवार श्रीलंका के हाथों रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय गेंदबाजो ने पहले लचर प्रदर्शन करते हुए एक पारी में 7 नो बॉल डाली और विपक्षी टीम को 206 रन बनाने का मौका दिया। वहीं 207 के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर के परखच्चे उड़ गए। इस बीच पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक बयान सामने आया है। जिसमें वह टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।
Irfan Pathan ने भारतीय खिलाड़ियों को लगाई लताड़
रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भारत के युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। लेकिन अब तक श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 2 मुकाबलों में ईशान किशन और शुभमन गिल समेत भारतीय टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। वहीं इसका अंदेशा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) को पहले ही हो गया था, उन्होंने दूसरे मुकाबले की शुरुआत से पहले बल्लेबाजो को नसीहत देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपने माइंड सेट के बारे में सोचना होगा। पठान ने कहा,
"पागलपन का भी एक तरीका होना चाहिए. तरीका यह है कि आप अपने विकेट गुच्छों में नहीं गंवाए। जब आप समूहों में विकेट गंवाते हैं तो प्रॉबल्म होती है।आपको समझदारी के साथ आक्रमकता दिखाने की जरूरत होती है। अगर आपके 2 या 3 विकेट जल्दी गिर जाए तो फिर स्थिति के अनुसार खेल दिखाना चाहिए।"
ऐसे धाराशाही हुआ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर
207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम हड़बड़ी में नजर आई। पारी के दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कसुन रजिता के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद तो मानो विकेट की झड़ी से लग गई, शुभमन गिल के साथ अपना पदार्पण कर रहे राहुल त्रिपाठी भी चलते बने। महज 21 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने 3 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
चौथे विकेट के लिए कप्तान हार्दिक ने 13 रन की साझेदारी की, लेकिन वह भी 12 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते। वहीं दीपक हुड्डा भी फ्लॉप हो गए। 57 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन की राह लौट चुकी थी। अंत में सूर्यकुमार यादव(51) और अक्षर पटेल(65) ने 40 गेंदों में 91 रन की साझेदारी की। हालांकि उनका यह प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।