भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. श्रेयस भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. लेकिन, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. आखिरकार भारत को इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. वहीं श्रेयस को इस खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर होना पड़ सकता है.
Irfan Pathan ने श्रेयस की बल्लेबाजी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी हैं. जिन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए परिपक्व माना जाता है. क्योंकि विराट कोहली के टीम ना होने पर अय्यर ने कई बार 3 नबंर पर बल्लेबाजी तरते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से वह बड़ा स्कोर बनाए बिना ही आउट हो जाते हैं. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कमजोरियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,
'श्रेयस अय्यर पेस गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में ही नहीं बल्कि पिछली सीरीजों में भी ऐसा देखा गया है. आईपीएल के दौरान भी हमने देखा कि उन्हें 140 Kmph की रफ्तार के सामने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसकी वजह से उनका स्ट्राइक रेट भी नीचे चला जाता है.'
पठान ने बल्लेबाजी में सुधार करने की दी नसीहत
पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी में सुधार करने की नसीहत दी है. पठान ने कहा कि श्रेयस स्पिन गेंदबाजी को खेलना पसंद करते हैं. अगर उन्हें गेंदबाज 140 Kmph की रफ्तार से बॉलिंग करता है तो वह आराम से खेल लेते हैं. ऐसे में उन्हें अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करने होंगे.
पठान का मानना है कि जब कोई गेंदबाज उनके कंधों की तरफ गेंदबाजी करता है. तो वह तोड़ा परेशान से दिखते हैं. जिसपर उन्हें कड़ा अभ्यास करना होगा. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया हिस्सा बनना चाहते हैं तो उन्हें इस परेशानी से उबरना होगा.