irfan-pathan-selected-playing-xi-against-ireland-for t20 world cup 2024-Yashsvi Jaiswal was thrown out

Irfan Pathan: टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. लेकिन, इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी. इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस में गजब की उत्साह है.

विराट कोहली के बैटिंग के ऑर्डर के लेकर स्थिति क्लियर नहीं दिख रही है. क्योंकि, रिपोर्ट मुताबिक माना जा रहा हैं कि उन्हें ओपनिंग में उतारा जा सकता है. वहीं इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) आयरलैंड मैच से पहले प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने किन 11 प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है…

Irfan Pathan ने प्लेइंग-11 इन प्लेयर्स को बाहर कर चौंकाया

  • टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले अपनी पसंदीदा टीम का ऐलान कर दिया.
  • उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को शामिल नहीं किया है. जबकि उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल नहीं किया है. इसके अलवा उन्होंने युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

विराट कोहली को दी ओपनिंग में जगह

  • इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी टीम में विराट कोहली को चुना है. उन्होंने विराट को एकादश के में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है.
  • पठान कोहली को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखना चाहते हैं. इसका बड़ा कारण यह रहा है कि उन्होंने IPL 2024 में 15 मैचों में 741 रन बनाए थे. इस दौरान विराट के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले.

ऋषभ पंत का बैटिंग में किया प्रमोशन

  • ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली.
  • जिसकी वजह से इरफान पठान उनकी बल्लेबाजी में बड़ा फेरबदल करते हुए पंत को तीसरे पायदान पर रखा है.
  • जबकि सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर जगह दी है. यादव इस पायदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो कंडीशन के हिसाब से खेलते और मैच का रूख बदलने का दमखम रखते हैं.

आयरलैंड मैच के लिए Irfan Pathan की पसंदीदा भारतीय प्लेइंग-XI: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: “सब के सब बेरोजगार हैं..”, पैट कमिंस ने विराट कोहली के फैंस को लगाई फटकार, बयान सुन लग जाएगी मिर्ची

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...