भारतीय क्रिकेट टीम में युवा तेज गेंदबाजों की नई पौध आ रही है। जिसमें सबसे चर्चित नाम उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सबसे चर्चित नाम है। अर्शदीप ने साल 2022 के मध्य में अपनी टीम में जगह पक्की कर ली थी। जिसके बाद वह एशिया कप और वर्ल्ड कप में मुख्य गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे।
वहीं उमरान मलिक ने साल 2023 में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लिहाजा भविष्य में यह 2 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ऐसे गेंदबाज का नाम बताया है जो इन दोनों गेंदबाजों से बेहतर साबित हो सकता है।
इरफान पठान ने जमकर की इस गेंदबाज की तारीफ
अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक 2 ऐसे गेंदबाज है जो लगातार 145 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। जाहिर तौर पर वह युवा खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन है, लेकिन इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने प्रसिद्ध कृष्णा को इन दोनों गेंदबाजों का मिश्रण बताया है।
उनके मुताबिक प्रसिद्ध भविष्य में टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। इरफान (Irfan Pathan) का मानना है कि कृष्णा को उनके लंबे कद की वजह से अतिरिक्त उछाल मिलता है और साथ ही उनकी तेज गति बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा सकती है। इरफान ने कहा,
"कृष्णा अपने लंबे कद की वजह से पिच से अच्छा बाउंसर भी मिलता है। कृष्णा स्टंप के पास से गेंदबाज़ी करके बॉल को लहराते हैं और यह हमने आईपीएल में कई बार देखा। उनकी रफ्तार 148Kph की छू सकती है। अगर वह फिट रहते हैं और लगातार वाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए कमाल के विकेट टेकर बन सकते हैं।"
ऐसे हैं इन तीनों गेंदबाजों के आंकड़े
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भारत के लिए अबतक 14 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 25 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। हालांकि वह चोटिल होने के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था। उनके प्रदर्शन से साफ है कि वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उनकी तुलना में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह की बात करें तो वनडे में इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमश: 6 और 0 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 अर्शदीप का कद बढ़ जाता है। 23 टी20 मुकाबलों में 36 विकेट लिए हैं।