जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में से कौन है सबसे खूंखार? इरफान पठान ने बताया चौंकाने वाला नाम

Published - 13 Oct 2023, 09:18 AM

Jasprit Bumrah और Shaheen Afridi में से कौन है सबसे खूंखार? इरफान पठान ने बताया चौंकाने वाला नाम

Jasprit Bumrah: क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होने जा रहे हैं. इस महामुकाबले को लेकर दिग्गजों से लेकर फैंस तक सभी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच इस महामुकाबले से एक दिन पहले दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की जमकर तारीफ की है. उन्होंने भारतीय गेंदबाज को पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से कहीं बेहतर बताया है.

इरफान ने Jasprit Bumrahकी तारीफ में कसीदे पढ़े

Irfan Pathan

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान एक मीडिया इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान पूर्व खिलाड़ी से पूछा गया कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. एक तरफ पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी हैं तो वहीं भारत के पास जसप्रीत बुमराह हैं. इन परिस्थितियों में किस टीम का गेंदबाजी आक्रमण अधिक संतुलित दिखता है? इस पर पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को पाकिस्तानी गेंदबाजों से बेहतर बताया.

"बुमराह बहुत आगे हैं" - इरफान पठान

Jasprit Bumrah

इरफान पठान ने कहा, शाहीन शाह अफरीदी और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. बुमरा बहुत आगे हैं. इसका कारण ये है कि शाहीन सिर्फ नई गेंद के मास्टर हैं, लेकिन अगर हम सबका मास्टर कहें तो वो हैं बुमराह. वह नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं, वह आखिरी ओवर डालेंगे. अपनी आँखें बंद करो और उसे यॉर्कर डालने के लिए कहो और वह यॉर्कर डालेगा. सेट बल्लेबाज को गेंद डालेंगे. मिड ऑफ ऊपर रखकर गेंदबाजी करे लेंगे, फाइन लेग ऊपर रखकर गेंदबाजी करे लेंगे.

इसी कड़ी में इरफान पठान ने आगे कहा, सबसे बड़ी बात यह है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) स्थिति को समझने वाले गेंदबाज हैं, इसलिए मुझे लगता है कि बुमराह बहुत आगे हैं. अगर अफरीदी पूरी तरह से फिट हैं तो वह बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं, अगर आप नई गेंद छोड़ दे तो तो बुमराह का कोई मुकाबला नहीं है. आपको बता दें कि इरफान पठान अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं. वह पाकिस्तानी फैन्स को ट्रोल कर मजाक भी बनाते रहते हैं।

Jasprit Bumrah और शाहीन शाह अफरीदी को लेकर चर्चा

गौरतलब है कि शनिवार का मुकाबला वैसे तो दोनों टीमों के बीच है, लेकिन सबकी नजरें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर हैं. इसका मुख्य कारण दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन है. आपको बता दें कि दोनों टॉप क्लास गेंदबाज हैं और शुरुआती विकेट लेकर विपक्षी टीम की शुरुआत खराब करने की जिम्मेदारी इन पर है.

इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि बुमराह और शाहीन शाह में से कौन ज्यादा घातक है. एक तरफ जहां बुमराह पहले एशिया कप और अब वर्ल्ड कप में अपना जादू बिखेर रहे हैं. वही शाहीन अपनी बाएं हाथ की सीम गेंदबाजी से सभी को चौका देते हैं. ऐसे में दोनों में से किसी भी गेंदबाजों को कम नहीं आंका जा सकता है .

ये भी पढ़ें: संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं गौतम गंभीर, बेहद चौंकाने वाला है नाम

Tagged:

IND vs PAK Irfan Pathan jasprit bumrah Shaheen Afridi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.