'ट्रेंट बोल्ट ने क्यों नहीं फेंका चौथा ओवर', इरफान ने उठाया संजू सैमसन की कप्तानी पर सवाल

Published - 01 May 2022, 08:16 AM

Irfan Pathan

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इफान पठान (Irfan Pathan) ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी पर निशाना साधा है. दरअसल, आईपीएल 2022 का 44वां मुकाबला MI vs RR के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में संजू सैमसन की खराब रणनीतियों की वजह से राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था. जिसपर पूर्व तेज गेंदबाज इफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Irfan Pathan ने ट्वीट कर दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी सवाल उठाए है. उन्होंने अपने ट्वीट में डेरिल मिचेल के 7वें ओवर का जिक्र किया है. जिसमें डेरिल मिचेल 20 रन लुटाए थे.

इरफान पठान का मानना है कि उन्हें मिचेल के अलावा ट्रेंट बोल्ट की तरफ जाना चाहिए था क्योंकि उनके कोटे का एक ओवर बाकी था. बोल्ट ने 3 ओवर में 26 रन देते हुए एक अहम विकेट अपने नाम किया. संजू सैमसन ट्रेंट बोल्ट से एक ओवर जा सकते थे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिस पर इफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट में लिखा कि

'अभी भी डेरिल मिशेल को 7वां ओवर फेंकने के पीछे के तर्क को समझने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट ने अपना 4 ओवर का कोटा पूरा नहीं किया.'

मुंबई ने पहला मैच जीतने में झोंकी पूरी ताकत

सूर्याकुमार यादव मुंबई के लिए लगातार रन बना रहे हैं. वह मुंबई की तरफ से अच्छी फॉर्म में नजर आए. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफा 39 गेंदों पर 51 रन की मैच विजयी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. जबकि तिलक ने 30 गेंदों पर 35 रन में 1 चौका और 2 छक्के लगाए.

इस मुकाबले को जीतने के लिए मुम्बई को अंतिम ओवर में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे. वहीं कीरोन पोलार्ड 14 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने. राहत की बात यह थी कि मैच पूरी तरह मुंबई की पकड़ में था. डेनियल सैम्स ने छक्का जड़कर मुंबई की टीम को पहली जीत दिलाई.

Tagged:

IPL 2022 Irfan Pathan RR vs MI 2022 Mumbai Indias
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर