''मेरी आंख पर कील मार दी थी'', इरफान पठान ने खोली पाकिस्तान फैंस की पोल, भारत की आलोचना करने पर जमकर लगाई क्लास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"पाकिस्तान में मेरे साथ...", Irfan Pathan ने खोली पाकिस्तान फैंस की पोल, भारत की आलोचना करने पर जमकर लगाई क्लास

Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) विश्व कप 2023 में हिन्दी कॉमेट्री पैनल का हिस्सा है. वह बड़ी बेबाकी से  क्रिकेट पर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले मुकाबले में भारतीय फैंस के खिलाफ गलत माहौल बनाए जाने के खिलाफ एक पुराना किस्सा शेयर किया. जिसमें  उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी फैंस की पोल खोल कर रख दी.

Irfan Pathan ने खोली पाकिस्तानी फैंस की पोल

Irfan Pathan On Naveen Ul Haq

विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को आमना-सामना हुआ था. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खाला गया था. जहां पाकिस्तान को भारत के हाथों विश्व कप में आठवीं बार हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय फैंस ने धार्मिक नारे लगाए.

जिसके बाद पाकिस्तान के कुछ लोगों ने इस मामले को हवा देते हुए भारतीय फैंस को बदनाम करने की कोशिश की. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए मैच में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारतीय फैंस का बचाव किया. उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान बातचीत करते हुए एक पुराने किस्सा शेयर किया. उन्होंने इस दौरान कहा

 ' मैं पेशावर में मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. किसी फैंस ने स्टेडिययम से कील मारी. वह मेरी आख पर आगे लगी. जिसके बाद करीब 10 मिनट मैच रुका. हमने इस बात का बतंगड़ नहीं बनाया और मेहमाननवाजी की तारीफ की.

हमने सोचा कि टूर अच्छा चल रहा है. हम अपना ध्यान डायवर्ड नहीं करेंगे. आज तक कभी मैंने यह बात किसी से नहीं कही. इसलिए पाकिस्तान को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए फैंस पर नहीं.''

हार के बाद पाकिस्तान फैंस पर उठाएं थे सवाल

IND vs PAK: 16 दिन बाद क्रिकेट के मैदान पर टकराएगी भारत और पाकिस्तान की टीम, जानिए कहां खेला जाएगा मुकाबला | india vs pakistan Emerging Asia Cup 2023 ind vs pak

वर्ल्‍डकप 2023 में प्रबल प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) में बाबर आजम की टीम आलोचकों के निशाने पर है. पाकिस्तान के कुछ लोगों ने अपनी कमिया ढूंढने के वजाए भारतीय फैंस पर निशाना साधना शुरु कर दिया था. कोच मिक्की ने कहा था उन्‍हें स्‍टेडियम में ‘दिल-दिल पाकिस्‍तान’ के नारे सुनाई नहीं दिए.

जिसके बाद वसीम अकरम ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें वहां कोचिंग के लिए भेजा गया था ना कि राजनीति के लिए नहीं. कई पूर्व  खिलाड़ियों का मनना है कि फैंस पर किसी कोई दबाब नहीं होता है. उन्हें स्टेडियम में इंजॉय करने के कोई नहीं रोक सकता है. यहां तक कि ICC भी नहीं.

यहां देखे वीडियो..

https://twitter.com/_veerrr____/status/1714963472256262215

यह भी पढ़े: “इनका तो नागिन डांस हो गया”, भारत के आगे सिर्फ 256 रनों पर सिमटा बांग्लादेश, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की जगह क्रिकेट खेलना चाहता है विराट कोहली का चहेता खिलाड़ी, सनसनीखेज बयान बयान देकर मचाई खलबली

Irfan Pathan IND vs BAN