ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा को बतौर कप्तान देखना चाहते हैं इरफ़ान पठान, बताई उसकी वजह

Published - 09 Nov 2020, 04:59 PM

खिलाड़ी

टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर देखे जाने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. जो शायद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को सही फैसला नहीं लगा. जिसके बाद उन्होंने कहा की रहाणे की जगह टीम के उप-कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को होना चाहिए. क्योंकि वो रहाणे से ज्यादा अनुभवी हैं.

उनकी जगह लेना टीम के किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल

Cricket fraternity lauds Irfan Pathan as he announces retirement | Cricket News | Zee News

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा कि विराट कोहली के टीम में ना होने से टीम पर काफी प्रभाव पड़ेगा, लेकिन आपको उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए. हमें क्रिकेट के बाहर की जिंदगी को स्वीकार करना चाहिए, परिवार बहुत महत्पूर्ण है. उन्होंने पीटीआई से कहा कि

"मैदान पर इसका निश्चित रूप से काफी बड़ा अंतर पैदा होगा और किसी के लिए उनकी जगह लेना काफी मुश्किल होगा. इतने वर्षों तक उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है और वो भी हर तरह की परिस्थियों में. कोहली की अनुपस्थिति में रोहित को टीम की कप्तानी करनी चाहिए, हालांकि रहाणे को फिलहाल उप-कप्तान बनाया हुआ है. रहाणे के खिलाफ कुछ नहीं है लेकिन रोहित को कप्तानी करनी चाहिए. वह बेहतरीन कप्तान है और वह साबित कर चुके हैं और उनके पास जरुरी अनुभव भी है."

बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित की अहम भूमिका

Irfan Pathan retires from all forms of cricket | InsideSport

उन्होंने आगे कहा कि

"सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी. वह ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें आप ऑस्ट्रेलिया में खिलाना चाहते हो. मुझे याद है 2008 में वनडे श्रृंखला में वह नए थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. विपक्षी टीम के लिए रोहित शर्मा से खतरनाक कुछ भी नहीं होगा विदेशी सरजमीं पर खेलना हमेशा कठिन चुनौती होती है, लेकिन जब रोहित फॉर्म में हो तो परिस्थितियां मायने नहीं रखती."

रोहित शर्मा के पास बतौर सलामी बल्लेबाज अनुभव

There has to be huge penalty for BLUNDER': Irfan Pathan says third umpire should intervene in

पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने अपनी बात को जारी रखते हुए और रोहित शर्मा क्यों बेस्ट है खिलाड़ी है इसको बताते हुए उन्होंने कहा कि

"सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह वही भूमिका निभा सकते हैं जो सहवाग ने 2004 श्रृंखला में निभाई थी और आपको मैच जिता सकता है. चेतेश्वर पुजारा की भूमिका तीसरे नंबर पर ज्यादा अहम हो जाती है, क्योंकि वह सभी को जोड़ने में अहम होंगे. कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे मेरे लिए चौथे नंबर पर सही होंगे. पुजारा ऑस्ट्रेलिया में पिछली श्रृंखला में 'मैन ऑफ़ द सीरीज' रहे थे."