अक्षर पटेल की तरीफ में यह क्या कह गए इरफान पठान, इस बात से रवींद्र जडेजा को लग सकती है मिर्ची

Published - 12 Feb 2023, 08:52 AM

Irfan Pathan - Axar patel - Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन सबको काफी प्रभावित किया। जिसके बदौलत टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अक्षर पटेल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने इस खिलाड़ी की तुलना स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से की। लेकिन इस बीच पठान कुछ ऐसी बात बोल गए जो की जड्डू को कतई पसंद नहीं आने वाली है।

Irfan Pathan ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़ें कसीदे

Axar patel: Irfan Pathan

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर रवींद्र जडेजा की तुलना में अक्षर पटेल के पास शॉट्स ज्यादा शानदार हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि पटेल ने तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी तकनीक के साथ खेला। इरफान (Irfan Pathan) ने कहा,

“जिस तरह से अक्षर पटेल खेल रहे थे वो पूरी तरह से फ्रेश लग रहे थे। खासकर वो अपनी बल्लेबाजी को इंज्वॉय कर रहे थे। मैं एक बार फिर यही कहूंगा कि उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है। उनका रेंज काफी अच्छा है। मेरे हिसाब से अक्षर पटेल का रेंज रविंद्र जडेजा से भी बेहतर है।

वो मैदान में सीधा शॉट लगाते हैं, कवर में खेलते हैं, बड़े शॉट खेलते हैं और स्वीप भी कर सकते हैं। अच्छी बात ये रही कि जब तेज गेंदबाजों को उन्होंने खेला तो काफी विश्वास के साथ खेला और उनकी तकनीक काफी शानदार थी।”

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर Irfan Pathan ने दिया बयान

Matt Renshaw Rush to Hospital IND vs AUS - Nagpur Test

पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी के बीच 86 गेंदों पर 52 रन की बेहद ही शानदार साझेदारी हुई थी। इन दोनों की इस पार्टनरशिप को याद करते हुए कहा कि,

“उनकी पारी की सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने चार गेंद खेलते ही मोहम्मद शमी पर भरोसा दिखाया। जब आप निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ खेलते हैं तो सवाल यह होता है कि क्या आप दूसरे छोर के बल्लेबाज पर भरोसा दिखाते हैं। उन्होंने वह विश्वास दिखाया और पारी को लंबा करने की कोशिश की। उन्होंने एक साथ साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक भी 50 रन की साझेदारी नहीं की लेकिन भारत के नंबर 9 और नंबर 10 के बल्लेबाजों ने ऐसा किया।”

टीम इंडिया ने शनिवार 11 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही अच्छा रहा था।

Tagged:

indian cricket team ravindra jadeja ind vs aus axar patel Irfan Pathan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर