Riyan Parag: भारतीय खिलाड़ी रियान पराग का आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जलवा देखने को मिला. इस 22 साल के युवा ऑलराउंडर ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को भी नहीं बख्शा और उनके एक ओवर में 3 छक्के जड़ते हुए कुल 25 रन बटोर लिए. उनकी इस दिलेरी की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) रियान पराग (Riyan Parag) की विस्फोटक बैटिंग के मुरीद हो गए. उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
Riyan Parag को लेकर इरफान पठान ने की भविष्यवाणी
- घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले रियान पराग की साल 2019 में आईपीएल में एंट्री हुई. वह इस दौरान कोई गहरी छाप नहीं छोड़ सके.
- लेकिन, IPL 2024 में उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिला है.
- उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. रियान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली.
- उनकी बल्लेबाजी के सामने इस मैच में संजू सैमसन, जोस बटलर यशस्वी जासवाल की बल्लेबाजी पूरी तरह फीकी नजर आई.
- पराग की क्लास देखने के बाद पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उनका मानना है कि आने वाले 1 से 2 सालों में रियान पराग (Riyan Parag) को भारतीय टीम में चुना जा सकता है.
In the next two years Riyan Parag is playing for India…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 28, 2024
पराग की पारी के दम पर राजस्थान ने दिल्ली को दी शिकस्त
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक समय ऐसा आया था जब राजस्थान की हालात पतली नजर आ रही थी.
- सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 और जोस बटलर 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान संजू सैमसन भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके.
- संजू 14 गेंदों में 15 रन ही बना सके. लेकिन, मध्य क्रम में रियान पराग (Riyan Parag) की एंट्री होती है.
- वह दूसरे छोर पर पिच पर खूंटा गाड़ कर खड़े रहे और अंत तक नाबाद लौटे. पराग ने इस मैच में 45 गेंदों में 83 रनों की जबरदस्त पारी खेली.
- इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान ने करीबी मुकाबले में दिल्ली को 12 रनों से हरा दिया.
- रियान पराग को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
एनरिक नॉर्खिया के ओवर में कूट दिए 25 रन
- दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 20 ओवर लेकर अनुभवी गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया आए थे. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि 22 साल का युवा बल्लेबाज नॉर्खिया रियान पराग (Riyan Parag) के परखच्चे उड़ा देगा.
- पराग ने अंतिम ओवर में नॉर्खिया 25 रन बटौरे.
पहली गेंद- चौका
दूसरी गेंद- छक्का
तीसरी गेंद - छक्का
चौथी गेंद- चौका
पांचवी गेंद- छक्का
आखिरी गेंद पर आया सिंगल
यह भी पढ़ें: गुजरात को हार्दिक पांड्या की नहीं बल्कि इस प्लेयर की खल रही है कमी, मोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा