भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इफरान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कॉमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. फैंस उनकी कॉमेंट्री को देखना और सुनना दोनों पसंद करते हैं.लेकिन इसके अलावा पठान सोशल मीडिया पर अपने मजेदार ट्वीट के करने के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने नादिर अली के पॉडकास्ट पर उमरान मलिक को लेकर एक अजीबो-गरीब टिप्पणी की थी. भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर गौरव अर्या ने ट्वीट किया. वहीं इस ट्वीट पर पठान ने रिट्वीट करते हुए पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
पाकिस्तानियों को उमरान की रफ्तार से हुई चिढ़न
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट के में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीम को एक पक्ष ज्यादा मजूबत नजर आता है. पाकिस्तान की गेंदबाजी तो भारत की बल्लेबाजी का हमेशा दबदबा देखने को मिला है. लेकिन इडियन टीम को उमरान मलिक (Umran Malik) के रूप में पहला ऐसा तेज गेंदबाज मिला है. जो 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी करता है. यह बात पाकिस्तानों को हजम नहीं हो रही है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) ने नादिर अली के पॉडकास्ट पर उमरान मलिक को लेकर एक अजीबो-गरीब टिप्पणी करते हुए कहा,
"उमरान एक होनहार प्रतिभाशाली गेंदबाज है, लेकिन पाकिस्तान के घरेलू मैदान में 'उसके जैसे गेंदबाज' बहुत आम हैं." इस पर एक रिटार्यड मेजर ने ट्वीट कर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का स्टेमेंट याद दिलाया.
Irfan Pathan ने पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब
यह मामला यहीं नहीं रूका. पाकिस्तानियों की यह बात भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर गौरव अर्या को पसंद नहीं आई और उन्होंने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान को करारा जवाब दिया.पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा उमरान मलिक जैसे हमारे डोमेस्टिक क्रिकेट में भरे पड़े हैं.
मेजर ने उन्हें याद दिलाया कि जावेद मियांदाद ने इरफान पठान के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा था. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान की टीम का बैंड बजा दिया था.
वहीं इस ट्वीट वार में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इफरान पठान (Irfan Pathan)भी कूद पड़े. इस ट्वीट का जवाब देते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, "मेजर साहब ऐसे स्टेमेंट दे कर इन्हें अटेंशन चाहिए. इग्नोर मारिए.
Pakistani cricketer says Umran Malik jaise humare domestic cricket mein bhare pade hain.
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) February 4, 2023
Javed Miandad said the same about Irfan Pathan. Phir Irfan ne Pakistan mein ja kar Pakistan ki team ka band bajaya tha.
Yaar 🇵🇰 tum log thoda kam bola karo 🤐 pic.twitter.com/ZwBO4kMOg3