टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया को दी सलाह, अगर मान ली तो अगली सीरीज में पक्का होगा फायदा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india

IND vs SA: भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज स्विंग के जादूगर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद एक ट्वीट किया है. जिसमें भारतीय टीम को एक सलाह दी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जिसमें भारत ने इस सीरीज को अपने हाथों से गंवा दिया. जिसपर भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने अपना दर्द बयां करते हुए भारतीय टीम को सलाह दे डाली. इरफान पठान ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपनी सलाह फैंस के साझा की है. आइये जानते है इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारतीय टीम को क्या नसीहत दी है.

Irfan Pathan ने किया ट्वीट, भारतीय टीम को दी ये सलाह

इरफान पठान ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए लिखा कि भारत को विदेशों में टेस्ट मैच खलते समय एक ऐसे स्पिनर गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए, जो बॉलिंग करते समय अपनी कलाई का इस्तेमाल करता हो. ऐसे गेंदबाज विदेशों में किसी परिस्थिति में विकेट निकालने में अधिक सफल होते हैं.

इरफान पठान ने अपने इस ट्वीट के माध्यम से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर भी निशाना साधा है. क्योंकि इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. कोई भी बल्लेबाज अपनी बैटिंस से भारत को मैच में वापसी ना करा सका. जिसके चलते भारतीय टीम को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.  इरफान पठान ने अपने इस ट्वीट के माध्यम से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों  पर लिखा कि भारतीय टीम में आने वाले समय में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों परिवर्तन देखने को मिलेगा.

इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों का रहा दबदवा

jasprit bumrah-virat kohli Courtesy: Google Image

भारत बनाम साउथ अफ्रीका  (IND vs SA) टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. जबकि भारतीय बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी को लेकर लोगों के निशाने पर बने रहे. जिसमें अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मंयक अग्रवाल और केएल राहुल ने अपनी खराब बल्लेबाजी से भारतीय फैस का दिल तोड़ दिया. जबकि इस सीरीज में भारतीय बॉलिंग अटैक ने शानदार गेंदबाजी की. मोहम्मद शमी ने 14 विकेट अपने नाम किए. जबकि शार्दुल ठाकुर 12 विकेटों लेने में कामयाब हुए.

टेस्ट सीरीज में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की. शार्दुल के पास के अभी टेस्ट मैचों में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. फिर भी उन्होंने जबरदस्त अटैक विरोधी टीम पर बनाए रखा. टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में 12 विकेट लिए हैं. वे भारतीय खेमे के लिए एक्स-फैक्टर रहे हैं. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट झटके थे.

Irfan Pathan IND vs SA 2021-22 IND VS SA