Irfan Pathan ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया- GT के बाद कौन-सी टीम IPL 2022 के प्लेऑफ में बनाएगी जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
'मैं भी विराट कोहली के साथ खेला हूं. लेकिन कभी नहीं सोचा था कि उनका ऐसे बुरा वक्त आएगा'

Irfan Pathan: आईपीएल 2022 प्लेऑफ खेले जाने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस सीजन के 55 से ज्यादा लीग मैच खेले जा चुके हैं। वहीं गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 प्लेऑफ की दावेदारी ठोक दी है। हाल ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने स्टार स्पोर्ट्स पर "क्रिकेट लाइव" पर बात करते हुए प्लेऑफ को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। इरफान (Irfan Pathan) ने उम्मीद जताई है कि एक और टीम जल्द प्लेऑफ में पहुंचने वाली है। आइए जानते हैं कि इरफान ने किस टीम के बारे में को लेकर ये प्रीडिक्शन की है....

Irfan Pathan IPL 2022 प्लेऑफ को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

irfan pathan on Jasprit Bumrah-Ex Factor

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन सीजन की शुरुआत से ही शानदार रहा है। राजस्थान रॉयल्स इस समय 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है और ऐसे में प्लेऑफ में पहुँचने के लिए उन्हें एक जीत की दरकार है। ऐसे में पठान (Irfan Pathan) को लगता है कि राजस्थान अभी भी प्रमुख विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल और टूर्नामेंट के शीर्ष रन-स्कोरर जोस बटलर की बदौलत दिल्ली पर बढ़त बनाए हुए है।

"राजस्थान को दिल्ली के खिलाफ मैच जीतने और अपने प्लेऑफ में जगह बनाने के बारे में सोचना चाहिए, उन्हें इसे अगले मैच पर नहीं छोड़ना चाहिए। उनके पास युजवेंद्र चहल लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उनके पास जोस बटलर हैं, जो लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को मैच जिता रहे हैं।"

"चहल और बटलर की जोड़ी के पास पर्पल और ऑरेंज कैप है जो बताता है कि ये दोनों खिलाड़ी किस तरह की फॉर्म में हैं। आरआर के पहले से ही 14 अंक हैं और उनकी नेट रन रेट अच्छी है। वे शीर्ष चार में फिनिश करेंगे, भले ही वे अपने अगले दो गेम हार जाएँ। इसलिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए और इसे जीतना चाहिए।"

पिछला मुकाबला हारा था राजस्थान ने

RR in IPL 2022 Points Table after 58 Match

11 मई की रात राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था। इस मुकाबले में राजस्थान के हाथों हार लगी। बुधवार की रात को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। लिहाजा मैच की शुरुआत करने आई राजस्थान रॉयल्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। राजस्थान के लिए अच्छी पारी खेलने वाले खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और देवदत्त पाडिक्कल रहे।

अश्विन ने 50 रन की पारी खेली तो देवदत्त ने 48 रनों की। इसके अलावा किसी का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम के कप्तान संजु सैमसन ने भी 6 रन बनाए। ऐसे खेल प्रदर्शन के बाद राजस्थान ने दिल्ली को 161 रनों का टारगेट दिया। जिसे कैपिटल्स ने 18 ओवरो में ही पूरा कर लिया। दिल्ली के लिए मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेली। जिसके बदौलत दिल्ली ने 8 विकेटों से राजस्थान को मात दी।

Irfan Pathan IPL 2022 irfan-pathan latest news Irfan Pathan Latest