Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या द्वारा आईपीएल 2024 में खराब कप्तानी देखने को मिली थी. तब दुनिया के कई दिग्गजों ने पंड्या की आलोचना की थी. इसमें इरफान पठान का भी नाम जुड़ा था. उन्होंने कई बार हार्दिक की खराब कप्तानी और निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए थे. लेकिन विश्व कप 2024 से पहले इरफान पठान के सुर बदलते हुए नज़र आए. उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की और साथ ही कुछ बैटिंग टिप्स भी दिया है, जिससे वे विश्व कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सकें.
Irfan Pathan ने की तारीफ
आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. इसके अलावा उनकी अगुवाई में मुंबई प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी, जिसके बाद इरफान पठान ने पंड्या की आलोचना की थी. अब इरफान ने पंड्या की शान में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने स्टार स्परोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
- "हार्दिक की हार्ड हिटिंग एबिलिटी पहले की तुलना में थोड़ी कम हो गई है और इस बात को सभी जानते हैं. मेरे हिसाब से शायद वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. अगर आप हार्दिक पंड्या के बल्लेबाजी स्टांस पर नजर डालेंगे तो देखेंगे कि पहले वह चौड़े स्टांस के साथ बल्लेबाज़ी करते थे.
- जिससे बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए उन्हें बेहतरीन बेस मिलता था. लेकिन पिछले एक या डेढ़ साल से उनका बल्लेबाजी स्टांस थोड़ा कम हो गया है.
- जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है. अब हार्दिक वाकई पहले की तरह टीम इंडिया में रोल अदा करना चाहते हैं तो उन्हें अपने पुराने स्टांस को फिर से अपनाना होगा. क्योंकि वही स्टांस उन्हें स्टंप्स के करीब से बल्लेबाजी करने के लिए शानदार बेस प्रदान करेगा."
मुझे उसपर विश्वास है- इरफान पठान
आईपीएल 2024 में हार्दिक की गेंदबाज़ी भी खासा कमाल की नहीं रही थी. वे 17वें सीजन में काफी मंहगे साबित हुए थे. उनकी गेंदबाज़ी पर बात करते हुए इरफान ने कहा,
- "अगर हार्दिक पिछले आईपीएल की तरह गेंदबाजी करते हैं तो तब भी काम चल जाएगा. लेकिन अगर वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं तो इससे गेंदबाजी में भी मनोबल बढ़ेगा.
- क्योंकि हार्दिक एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं. अगर ऐसे खिलाड़ी एक चीज अच्छे तरीके से करते हैं तो उसका असर दूसरी चीज में भी देखने को मिलता है. मुझे यकीन है कि वर्ल्ड कप में हार्दिक अपनी गलती सुधार कर भारत के लिए अहम रोल प्ले कर सकते हैं."
ऐसा रहा था आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान संभालने वाले पंड्या (Hardik Pandya)के लिए सीज़न औसतन रहा. उन्होंने 14 मैच में 216 रनों को अपने नाम किया, जिसमे एक भी अर्धशतक नहीं है, जबकि गेंदबाज़ी में भी वे खासा कमाल नहीं कर सके.
- उन्होंने 11 विकेट झटके थे.हार्दिक भी विश्व कप 2024 में अपनी शानदार फॉर्म को वापिस करना चाहेंगे.
ये भी पढे़ं: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, मुश्किल में फंसी टीम