दीपक हूडा को मौका मिलने से खुश हैं इरफान पठान, बधाई देते हुए लिखी ये खास बात

author-image
Amit Choudhary
New Update
deepak hooda

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जिसमें आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे दीपक हूडा (Deepak Hooda) का नाम भी शामिल है. दीपक हूडा (Deepak Hooda) इससे पहले भी टीम इंडिया में जगह पा चुके हैं. लेकिन, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अब एकबार फिर से टीम वापसी हुई है. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर और घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के साथी खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने उन्हें बधाई दी है.

इरफ़ान पठान ने दीपक हूडा को दी बधाई

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जिसमे दीपक हूडा (Deepak Hooda) और रवि विश्नोई (Ravi Vishnoi) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं कुलदीप यादव की लम्बे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. दीपक हूडा के टीम में सिलेक्शन होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने उन्हें बधाई दी है. इरफ़ान ने लिखा,

आप एक कठिन दौर से बाहर आए हैं आप सदैव अपने प्रदर्शन के माध्यम से लड़ते रहे हैं. बहुत गर्व हुआ दीपक हुडा (Deepak Hooda) आपको बधाई और आप इसके हकदार हैं इसका अधिकतम लाभ उठाएं

आवेश खान और रवि विश्नोई को भी मिली बधाई

Venkatesh Iyer happy for avesh khan selection

दीपक हूडा (Deepak Hooda) इससे पहले भी साल 2017 में श्रीलंका के साथ हुई घरेलू टी20 सीरीज और 2017-18 में खेली गयी निदहास ट्राफी के लिए टीम इंडिया में शामिल हो चूके हैं. हालाँकि उन्हें प्लेइंग-11 में अभी तक मौका नहीं मिल पाया है. दीपक के अलावा रवि विश्नोई (Ravi Vishnoi) और आवेश खान (Avesh Khan) जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया गया है.

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने अपने ट्वीट में इन दोनों खिलाड़ियों को भी बधाई दी है. आवेश को इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी घरेलु टी20 सीरीज के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. जबकि रवि विश्नोई को पहली बार मौका दिया गया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए भारत की चयनित टीम

Deepak Hooda

T20 स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल

वनडे स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान

Irfan Pathan deepak hooda avesh khan Ravi Vishnoi IND vs WI