Irfan Pathan: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मैच से पहले हर किसी के मन में ये सवाल था कि इस मैच में टीम इंडिया का मुख्य संयोजन क्या होगा. खासकर जितेश शर्मा और ईशान किशन में से किसे कीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. ये सवाल सभी भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में घूम रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे साफ हो जाएगा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद कौन है. लेकिन बारिश के कारण इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका. अब इस सवाल पर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने प्रकाश डाला है.
Irfan Pathan ने चुना टी20 वर्ल्ड के लिए विकेटकीपर
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप 2024 में ईशान किशन की जगह जितेश शर्मा को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि पहले से ही बहुत सारे खिलाड़ी शीर्ष क्रम में मौजूद हैं . वही पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि किशन को आगे बढ़ने में समय लगता है.
"मैं जितेश को बिना झिझक के खिलाऊंगा"- पठान
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा,
'मैं बिना किसी झिझक के जितेश को खिलाउंगा. मैंने पहले भी कहा है कि अगर आपको ईशान को खिलाना है, चाहे वह वनडे हो या टी20, आपको उसे शीर्ष पर खिलाना होगा और ओपनिंग क्रम में टीम इंडिया के पास कई विकल्प हैं. उनके लिए अपनी जगह बनाना बेहद मुश्किल है. मेरा तो यही मानना है. मुझे ठीक से नहीं पता कि टीम प्रबंधन क्या सोचता है लेकिन, मैंने कई वर्षों तक उसकी क्षमता को आंका है. मुझे लगता है कि उसे एक नई हार्ड गेंद की जरूरत है और फिर वह स्पिन को सही से नहीं खेल पाता है.'
जितेश शर्मा थोड़े क्रिएटिव खिलाड़ी हैं- इरफ़ान पठान
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आगे जितेश शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि
'दाएं हाथ का यह बल्लेबाज क्रिएटिव खिलाड़ी है और सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाजी करता है. उनका स्पिनरों और पेसरों के खिलाफ चौंका देने वाले स्ट्राइक रेट है जब आप मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, तो आपके सामने स्पिन होगी और यहीं पर आपको (किशन) कई बार कठिनाइयों का सामना करते दिखते है. जितेश शर्मा थोड़े क्रिएटिव खिलाड़ी हैं. वह सूर्यकुमार यादव के प्रकार के खिलाड़ी हैं. आप उन्हें लैप्स और अलग-अलग तरह के शॉट खेलते हुए देखेंगे.'
बिल्कुल अलग है ईशान किशन और जितेश शर्मा के खेलने का तरीका
मालूम हो कि अगर ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जाता है तो उन्हें शीर्ष तीन में जगह देने के लिए समझौता करना होगा. इसका मतलब यह होगा कि शीर्ष क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाजों में से एक को बाहर होना होगा. ईशान की बल्लेबाजी शैली धीमी शुरुआत और अंत में तेजी से खेलने की है. दूसरी ओर जितेश शर्मा निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं और पहली गेंद से ही तेज खेलते हैं.