World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है. राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हो रहे विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा और उसी दिन विश्व क्रिकेट को उसका नया चैंपियन मिलेगा.
खैर, फाइनल तक एक लंबे संघर्ष और असाधारण खेल के दम पर ही पहुँचा जा सकता है. इसके पहले सेमीफाइनल होगा जिसके लिए 10 में से 4 टीमें क्वालिफाई करेंगी. अब तक कई पूर्व खिलाड़ी सेमीफाइनल की 4 टीमें कौन हो सकती हैं इसके बारे में अपनी संभावना जता चुके हैं. दिग्गज खिलाड़ी रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल के लिए अपनी पसंदीदा 4 टीमों के नाम बताए हैं. आईए देखते हैं वे 4 टीमें कौन कौन हैं.
ये चार टीमें खेल सकती हैं सेमीफाइनल
2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे और मौजूदा समय में लोकप्रिय कमेंटेटर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि उनके मुताबिक विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहुँच सकती हैं. इरफान ने जो संभावना जताई है वो लगभग वही है जो अन्य क्रिकेटरों ने की है लेकिन उन्होंने जो अलग किया है वो है पाकिस्तान की जगह साउथ अफ्रीका की एंट्री.
My top 4 for this World Cup in india.
1) INDIA
2) SOUTH AFRICA
3) ENGLAND
4) AUSTRALIAwhat’s your guys ? #WorldCup2023
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 25, 2023
कैसा है इन टीमों का प्रदर्शन?
भारतीय टीम एशिया कप 2023 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी वनडे सीरीज में हरा चुकी है और तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. मौजूदा फॉर्म की आधार पर भारतीय टीम को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का प्रबल विजेता बताया जा रहा है. इंग्लैंड ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में हराया है जबकि साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में ही ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया है. इस प्रकार सबसे खराब स्थिति फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की है. लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. ये टीम कहीं भी वापसी करने में सक्षम है.
किसके नाम सबसे ज्यादा खिताब?
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) वनडे विश्व कप का 13 वां एडिशन है. पिछले 12 एडिशन में ऑस्ट्रेलिया 5 बार, भारत और वेस्टइंडीज 2-2 बार तथा श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड 1-1 बार खिताब जीत चुकी हैं. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड है. देखना होगा इस बार दुनिया को कोई नया चैंपियन मिलता है या फिर पुराने चैंपियन ही फिर से ट्रॉफी उठाते हैं.
ये भी पढ़ें- सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बनने जा रहा भारत का अगला कोहली, बताया चौंकाने वाला नाम