भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कॉमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इरफान ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है. फैंस उनकी शानदार कॉमेंट्री को सुनना और देखना काफी पसंद करते हैं. इस विश्व कप के दौरान पठान ने पाकिस्तान टीम को लेकर एक ट्वीट किया था. जो पाकिस्तान के फाइनल में पहुंच जाने के बाद काफी वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर पाकिस्तानी दर्शकों ने पठान को ट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने पाकिस्तानी फैंस को को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Irfan Pathan ने पाकिस्तानी दर्शकों को दिखाया आईना
इस बात का इतिहास गंवा रहा है. जब-जब भारत पाकिस्तान का मैच हुआ है. तब तब मैदान पर ही नहीं मैदान के बाहर भी फैंस के बीच जंग जैसा माहौल देखने को मिलता है. दोनों दी देशों के लोग एत दूसरे को नीचा दिखाने में बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं. T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है. इसे लेकर अब बहस शुरु हो गई है कि यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो कौन जीतेगा. इसमें पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) भी कूद गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के दर्शकों पर निशाना साधते हुए कहा.
''पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ग्रेस (गरिमापूर्व व्यवहार) आपके बस की बात नहीं है.'' इसके बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) अपने इसी ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए दूसरा ट्वीट किया. जिसेमें उन्होंने लिखा, ''यह खिलाड़ियों के लिए नहीं है. कभी भी नहीं''
And this is not for the player. NEVER.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 9, 2022
पठान के इस ट्वीट पर भड़के थे पाकिस्तानी फैंस
पाकिस्तानी टीम ने गिरते पड़ते सेमीफाइनल में जगह बनाई है. यब बात किसी से छिपी नहीं, लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल में जिस तरह से न्यूजीलैंड के धूल चटाई है वो अपने आप में काबिले ए तारीफ हैं. लेकिन एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम नॉकआउट मुकाबले से पहले कराची के लिए एग्जिट कर जाएगी. लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने शानदार कब बैक से ऐसा सोचने वालो को गलत साबित कर दिया.
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने 7 नवंबर 2022 को एक ट्वीट कियाय उनका यह ट्वीट पढ़ते ही पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई. वह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर से चिढ़ गए और ट्रोल कर अपनी भड़ास निकालने लगे. जो पाकिस्तान के फाइनल में प्रवेश कर जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी फायरल हो रहा है. पठान ने ट्वीट में लिखा था कि
''पड़ोसियों के ट्विटर अकाउंट सिर्फ SUNDAY के नाम पर जिंदा हैं। मुझे यह बात बहुत अच्छी लगी'' जिस पर एक यूजर ने पठान को ट्रोल करते हुए लिखा था कि ''भारतीय पेशेवर खिलाड़ियों में कोई स्तर नहीं है, वस्तुतः सबसे सस्ता सेंस ऑफ ह्यूमर।’ @kemu2013 ने लिखा, ‘पिक्चर अभी बाकी है दोस्त''
Padosiyon ke Twitter accounts sirf SUNDAY ke naam pe zinda hai;) Love it.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 7, 2022