Virat Kohli: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का काउंडाउन शुरू हो चुका है. इस बार RCB कुछ बड़े बदलाव के साथ नजर आने वाली है. टीम में सबसे बड़ाल बदलाव विराट कोहली (Virat Kohli) के तौर पर है. इस बार उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. बीते साल बतौर कप्तान आखिरी बार उन्होंने आरसीबी का नेतृत्व किया था. लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
इरफान पठान ने कोहली को लेकर की भविष्यवाणी
दरअसल भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि इस साल आरसीबी के पूर्व कप्तान बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे. साल 2013 की बात है जब उन्हें पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम की कमान सौंपी थी. इसके बाद से लेकर 2021 तक उन्होंने इस टीम का नेतृत्व किया. अपने नेतृत्व में उन्होंने आरसीबी के लिए 140 मैचों में टीम की कमान को संभाला. विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में आरसीबी की टीम दो बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. लेकिन, खिताब कभी नहीं जीता.
इस साल की बात करें तो मेगा ऑक्शन के आगाज से पहले ही उन्हें फ्रेंचाइजी ने रीटेन किया था. स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बातचीत करते हुए इरफान पठान ने बड़ी बात कही है. उन्होंने अपने बयान में कहा,
"विराट से हाल में मेरी बातचीत काफी शानदार रही. उन्होंने मुझसे कहा कि वह अपनी क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं. इरफान को लगता है की फ्रेंचाइजी उनकी इच्छा पूरी होने देगी, कोहली अब कप्तान नहीं हैं. लेकिन, वह निश्चित रूप से टीम के लिए मैदान पर मेंटर होंगे."
Virat Kohli करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन- इरफान पठान
विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कई महीनों से लगातार अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. लेकिन, इरफान पठान को यकीन है कि वो इस बार आईपीएल 2022 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बातचीत के दौरान पूर्व आरासीबी कप्तान को लीजेंड कहकर सम्मानित किया. साथ ही अपने बयान में कहा इरफान पठान ने कहा,
"आप कम से कम 14 मैच खेलते हैं और ये किसी भी क्रिकेटर के लिए काफी है. लेकिन, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए जो जबरदस्त है और आधुनिक युग के दिग्गज हैं. वो हर मुकाबले में उतरेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे. विराट पर कप्तानी जैसा कोई दबाव नहीं हैं, जब आप कप्तान होते हैं तो रिजल्ट देखते हैं. दूसरी टीमों की रणनीति और प्लेइंग इलेवन देखते हैं. लेकिन, इस बार उनके पास ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं है. मुझे लगता है वह इसे पसंद करेंगे."