VIDEO: भारत-पाक मैच से पहले इरफान पठान ने "मारो मुझे मारो" वाले पाकिस्तान फैन कर दी बोलती बंद, पूछा था ऐसा सवाल
Published - 04 Sep 2022, 11:42 AM

Irfan Pathan: एशिया कप 2022 में सुपर 4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर यानि आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले भी भारत-पाक ग्रुप स्टेज में एक दूसरे के सामने आए थे. जिसमें भारत ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से बाज़ी मारी थी.
वहीं अब दोनों देशों की टीमों के बीच एक और ब्लॉकबस्टर मुकाबला आज शाम को दुबई में होने जा रहा है. ऐसे में "मारो मुझे मारो" वाले पाकिस्तान के जबरा फैन मोमिन साकिब ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान से सुपर 4 में होने वाले इस महामुकाबले को लेकर सवाल किया, जिसका इरफान (Irfan Pathan) ने एक अनोखे अंदाज़ में ही जवाब दिया था.
मोमिन साकिब ने की इरफान पठान से मुलाकात
दरअसल, रविवार को भारत-पाक के बीच होने वाले एक और हाई वोलटेज मैच से पहले मोमिन साकिब ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) से मुलाकात की थी. जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
"भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज़ इरफान पठान से मिलकर खुशी हुई. लेकिन इरफान भाई आप माने या ना माने एशिया कप हमारा है."
रिपीट होगा जो पहले हुआ था- इरफान पठान
शेयर की गई वीडियो में मोमिन साकिब इरफान पठान (Irfan Pathan) से उनका हाल चाल पूछते हुए, इरफान द्वारा 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक को याद करते हैं. साथ ही इरफ़ान के भाई युसूफ पठान के बारे में भी पूछते हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह अंत में भारतीय पूर्व क्रिकेटर से भारत-पाक के महामुकाबले को लेकर भी उनकी राय पूछते हैं. मोमिन कहते हैं,
"कैसे हैं आप 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी आपने. आपके भाई कैसे हैं. संडे के बारे में आपको क्या लग रहा है जो भारत-पाकिस्तान का मैच होना है?"
इस सवाल का जवाब इरफान पठान अपने ही अंदाज़ में देते हुए कहते हैं,
"रिपीट होगा जो पहले हुआ था"
यहां देखें वीडियो:
Tagged:
indian cricket team IND vs PAK Asia Cup 2022 Pakistan Cricket Team Irfan Pathan ind vs pak 2022 Momin Saqib