इरफान ने शमी को सराहा तो पाक पत्रकार को लगी मिर्ची, फिर पठान ने मुहतोड़ जवाब देकर किया मुंह बंद

author-image
Rahil Sayed
New Update
Irfan Pathan-Mohammed Shami

Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान इस समय आईपीएल 2022 के साथ बतौर कॉमेंटेटर के रूप में जुड़े हुए हैं. साथ ही मैच से पहले और मैच के बाद भी वो खिलाड़ियों पर अपनी राय देते हुए नज़र आते हैं. वहीं गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी. जिसको लेकर इरफान (Irfan Pathan) ने शमी को ट्विटर पर सराहा भी था. लेकिन शमी की तारीफ पाकिस्तानी पत्रकार को एक नज़र नहीं भाई.

Irfan Pathan और पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के बीच में हुई बहस

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. यह तीनों विकेट शमी ने बैक टू बैक अपने 3 ओवर में ही लेली थी. अपने इस खास प्रदर्शन के लिए शमी को उस मुकाबले में "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का खिताब भी मिला था. शमी के इस प्रदर्शन से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) भी काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शमी को लेकर लिखा,

"इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है, जो नई बॉल को मोहम्मद शमी से ज्यादा बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके."

हालांकि यह बात पाकिस्तानी जर्नलिस्ट इहतिशाम उल हक को बिलकुल हज़म नहीं हुई और उन्होंने इरफान के इस ट्वीट पर व्यंग्य करते हुए कहा,

"वे (बल्लेबाज) उन्हें नहीं खेल पाते हैं."

ऐसे में इरफान पठान ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को मुँह तोड़ जवाब दिया और बिलकुल चुप करा दिया.

इरफान पठान ने कहा सस्ता एक्सपर्ट

Irfan Pathan

आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव रखने वाले इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पाकिस्तानी पत्रकार इहतिशाम उल हक को मुँह तोड़ जवाब देते हुए सस्ता एक्सपर्ट कहा, और साथ ही इस बात का भी ज़िक्र किया कि,

"2003 वर्ल्ड कप में वसीम अकरम (लीजेंड) सचिन तेंदुलकर (लीजेंड) के बैट को छका नहीं पाते थे. इसका मतलब है कि वे गेंदबाजी नहीं कर सके??"

इसके अलावा अगर बात करें मोहम्मद शमी की तो, शमी को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं शमी ने पहले मुकाबले में अपने प्राइस टैग को बखूबी साबित भी किया है. शमी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 78 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 8.6 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 82 विकेट लिए हैं.

mohammad shami Irfan Pathan twitter IPL 2022