27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमें यूएई पहुंच गई है। वहीं कमेंट्री बॉक्स में नजर आने वाले भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाफ इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी 24 अगस्त को यूएई के लिए उड़ान भर ली थी। वे फ्लाइट यूके 201 से मुंबई से दुबई की यात्रा कर रहे थे। लेकिन इस दौरान उनके साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई, जिसका खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया और बताया कि उन्होंने किस-किस परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Irfan Pathan के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी
दरअसल, एशिया कप 2022 के लिए इरफान पठान को कमेंट्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके लिए उन्होंने यूएई जाने के लिए मुंबई से उड़ान भरी। यूएई जाने के लिए उन्होंने 'विस्तारा' की टिकट बुक करवाई। लेकिन जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तब कंपनी के ग्राउंडस्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की।
इरफान (Irfan Pathan) ने अपने साथ इस व्यवहार को बताते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वहां मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने भी बुरा बर्ताव किया और वह बहाने बना रहा था। सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि कई यात्रियों को इसका सामना करना पड़ा। उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने (Irfan Pathan) ने ट्विटर पर लिखा,
“आज मैं विस्तारा (Vistara) फ्लाइट यूके 201 से मुंबई से दुबई की यात्रा कर रहा था। चेक इन काउंटर पर साथ बुरा बर्ताव किया गया। विस्तारा अनजाने में मेरी कन्फर्म बुकिंग टिकट को डाउनग्रेड कर रही थी। मुझे इस समस्या से निकलने के लिए डेढ़ घंटे तक काउंटर पर इंतजार करना पड़ा। मेरे साथ मेरी पत्नी, 8 महीने का बच्चा और मेरे 5 साल के बच्चे को भी इसका कष्ट उठाना पड़ा।”
Irfan Pathan को मिली कमेंट्री करने की जिम्मेदारी
इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि इरफान पठान (Irfan Pathan) 27 अगस्त से होने वाले इस टूर्नामेंट में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इस इवेंट को कवर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एशिया कप का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। जिसमें दसुन शनाका श्रीलंका की कप्तानी संभालेंगे, जबकि मोहम्मद नबी अफगानिस्तान की कमान संभालेंगे। वहीं करोड़ों क्रिकेट प्रेमी दूसरे मैच का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी दोनो टीमों के बीच के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला होने वाला है।
भारत जीत चुका है सात बार एशिया कप का खिताब
एशिया कप में भले ही लोगों का ध्यान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत पर ही क्यों न हो। लेकिन इस बात से कोई अनजान नहीं है कि इस टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जिसने सात बार एशिया कप का खिताब जीता है। भारत के बाद दूसरे नंबर श्रीलंकाई टीम है जिसने 5 बार इसका खिताब अपने नाम किया है। इनके अलावा ग्रीन आर्मी भी दो बार टूर्नामेंट अपने नाम करने में सफल रही है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है।