New Update
टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 5 मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए लगभग अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया है. टीम इंडिया अपना आगामी मैच ऑस्ट्रेलिया क खिलाफ खेलेगी. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. मुकाबला 24 जून को सेंट लुसिया में खेला जाना है. हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर मुसिबत का पहाड़ टूट पड़ा है. इस खिलाड़ी के करीबी दोस्त की वेस्टइंडीज़ में मौत हो गई है.
T20 World Cup 2024 के बीच आई बुरी खबर
- दरअसल टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान कॉमेंट्री के लिए वेस्टइंडीज़ में है. वे स्टार स्पोर्ट्स के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
- लेकिन वेस्टइंडीज़ में इरफान के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट फैयाज़ अंसारी ने अपनी जान गंवा दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैयाज़ की स्विमिंग पूल में डूबने की वजह से मौत हुई है.
- इस बात की पुष्टि खुद फैयाज़ै के चचेरे भाई ने की है. फिलहाल इरफान वेस्टइंडीज़ में शव को भारत लाने की औपचारिकता में जुट गए हैं.
Irfan Pathan's personal makeup artist, Fayaz Ansari, dies after drowning in a swimming pool in the West Indies. Ansari's cousin confirmed that Irfan Pathan is handling the formalities to get his body back home. pic.twitter.com/NnYsYOLmF7
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) June 24, 2024
यूपी के रहने वाले थे फैयाज़ अंसारी
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैयाज़ यूपी के बिजनौर में रहते थे. उनका मुंबई में एक सैलून था. एक बार इरफान पठान उनके सैलून पहूंचे और फैयाज़ का काम उन्हें खासा पसंद आया.
- उन्होंने फैयाज़ को अपना मेकअप आर्टिस्ट बना लिया. इरफान अपने साथ फैयाज़ को विदेश भी ले जाते थे. विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी इरफान अपने साथ फैयाज़ को वेस्टइंडीज़ ले गए थे.
- शुक्रवार शाम को वेस्टइंडीज़ से खबर मिली कि फैयाज़ स्विमिंग पूल में नहाते समय डूब गए और उनकी मौत हो गई.
दो माह पहले हुई थी शादी
- परिजन के अनुसार फैयाज़ की शादी अभी दो महीने पहले हुई थी. 8 दिन पहले ही वो बिजनौर से मुंबई आए थे.अचानक इस हादसे के बाद परिवार में गम का माहौल है.
- पत्नी और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. वेस्टइंडीज़ से शव को दिल्ली लाया जाएगा, जहां से परिवार वाले शव को प्राप्त करेंगे.