फाइनल से 5 दिन पहले इरफान पठान की भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगी आखिरी टक्कर, लिए चौंकाने वाले नाम
Published - 14 Nov 2023, 07:17 AM

Irfan Pathan: टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. लीग स्टेज के अपने सभी 9 मुकाबले जीतकर सबको हैरत में डाल दिया. इसी के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप है. भारत ने अपने आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ 400 रनों का आंकड़ा पार करते हुए 160 रनों से जीत दर्ज की.
वहीं अब रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी. अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. लेकिन इस मैच पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी हैं कि टीम इंडिया इस टीम से साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी.
Irfan Pathan ने की बड़ी भविष्यवाणी
Irfan Pathan
टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जहां भारत का सामना 15 नवंबर को मुंबई में न्यूजीलैंड से होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मगर सेमीफाइनल से पहले फाइनस मैच की भविष्यवाणियां की जाने लगी है. हर कोई यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि किन दो टीमों के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने फाइनलिस्ट को लेकर हैरतअंगेज भविष्यवाणी कर दी है.
इंडिया का फाइनल में इस टीम से होगा सामना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/IND-vs-SA-2023.jpg)
टीम इंडिया को विश्व कप के लिए फेवरेट माना जा रहा है. इस टीम ने अभी तक अपना एक भी मुकाबला हारा है. भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल मे प्रवेश कर जाएगा. जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से हो सकता है. ऐसा पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है. इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा,
''भारती टीम फाइनल में पहुंच सकती है. यह टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. खिलाड़ियों ने दबाब में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका से हो सकता है. साउथ अफ्रीका फाइनल खेलने के लिए मेरी दूसरी पसंदीदी टीम हैं.''
यह भी पढ़े: इरफान पठान ने फाइनल से पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी, टीम इंडिया का इस टीम से होगा सामना
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर