New Update
Irfan Pathan: 12 जुलाई को लीजेंड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर कंगारू टीमों की क्लास लगा दी। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज इरफान पठान ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। उनकी (Irfan Pathan) इस पारी ने भारतीय चैंपियंस टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Irfan Pathan ने की ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की कुटाई
- शुक्रवार को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेले गए लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियंस लीग 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान के बल्ले ने गदर मचा दिया।
- कंगारू गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने तबड़तोड़ पारी खेली और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस सेमीफाइनल मैच में इरफान पठान का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।
- 32 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो देने वाली भारतीय टीम के लिए रॉबिन उथप्पा, कप्तान युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शानदार प्रदर्शन किया।
Irfan Pathan ने लगाई कंगारू गेंदबाजों की क्लास
- इन चारों का ही बल्ला जमकर गरजा। हालांकि, इस बीच इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सर्वाधिक 263 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए।
- वह तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाने में कामयाब रहें। लेकिन 19.3 ओवर में पीटर सिडल ने क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेजा। निचले क्रम में इरफान पठान की धुआंधार पारी ने भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया।
- जब भारत ने अंबाती रायुडू और सुरेश रैना का विकेट सस्ते में खो दिया था, तब बल्लेबाजी रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 50 रन से भी ज्यादा की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
- इसके बाद यूसुफ पठान और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने संयुक्त रूप से टीम के लिए 95 रन बनाए। युवराज सिंह के बल्ले से 59 रन निकले। रॉबिन उथप्पा 65 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। यूसुफ पठान 51 रन बनाने में सफल रहे।
- गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 255 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी।
- इसकी वजह से उसको 86 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। वहीं, अब 13 जुलाई को इंडियंस चैंपियंस का मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा।
यह भी पढ़ें: अगले 24 घंटे में IND-PAK की क्रिकेट के मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE