विराट कोहली से बगावत करने पर उतरे इरफान पठान, कोहली के सबसे बड़े दुश्मन की जमकर की तारीफ, भारतीय फैंस को लगेगी मिर्ची,
Published - 11 Oct 2023, 05:15 PM

Table of Contents
Virat Kohli: इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले चुके इरफान पठान अब कॉमेंट्ररी की दुनिया में सक्रिय है.हालांकि इरफान पठान सोशल मीडिया पर भी काभी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और किसी भी मुद्दे पर वह मुखर होकर अपनी बात रखते हैं. विश्व कप 2023 के दौरान कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने विराट कोहली के सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी की तारीफ की है, जो भारतीय फैंस और कोहली के फैंस को पसंद नहीं आएगा. उनका बयान इस समय चर्चा में है.
इरफान पठान ने की तारीफ
विश्व कप 2023 का आगाज़ हो चुका है. जिसमें भारत और अफागानिस्तान के बीच मैच नंबर 9 खेला गया था. इस मैच में स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे इरफान ने विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन खिवलाड़ी यानि की नवीन-उल-हक की तारीफ की है, इरफान पठान ने नवीन के बारे मे कहा है की "वह पिच के अनुकूल गेंदबाजी करता है और वो उसकी ताकत है".
हालांकि इरफान पठान ने अपना बयान देकर भारतीय फैंस को ज़रूर चौका दिया है. उनके इस बयान से भारतीय फैंस कहीं न कहीं नराज़ होंगे.
विश्व कप 2023 में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं नवीन-उल-हक
आपको बता दें कि नवीन उल हक अपने करियर में पहली बार वनडे विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं. वह ज्यादा तर दुनिया की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं. आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जांयट्स की ओर से हिस्सा लेते हैं. आईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन-उल-हक की एक मैच को दौरान बहस बाज़ी हो गई थी, जिसके बाद से उन्हे विराट का दुश्मन बताया जाता है. इस घटना के बाद विराट कोहली के फैंस नवीन को काफी ट्रोल भी करते हैं.
कैसा है नवीन-उल-हक का करियर
अफागनिस्तान के इस खिलाड़ी की बात करें तो नवीन ने अफगान के लिए टी-20 मैच में अधिक नज़र आते हैं. उन्होंने 8 वनडे मैच में 15 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 27 टी-20 मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 34 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: शिखर धवन की 1 दिन में अचानक बदल गई किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल की जगह खेलेंगे गब्बर
यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, कटी उंगलियों के बावजूद टीम इंडिया के लिए खेल रहा वर्ल्ड कप का हर मैच
Tagged:
Irfan Pathan naveen ul haq Virat Kohli