VIDEO: अफगानिस्तान की जीत पर इरफान पठान ने जमकर किया डांस, हरभजन सिंह ने भी लगायाा भांगड़ा का तड़का

Published - 31 Oct 2023, 08:58 AM

irfan-pathan-harbhajan-singh-dance-together-after-afghanistan-team-victory-over-sri-lanka video goes...

Harbhajan Singh-Irfan Pathan: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. 2019 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत पाने वाली टीम ने इस साल 3 मैच जीते हैं. अफगानिस्तान ने बीते दिन श्रीलंका को हराकर एक और उलटफेर किया. अफगानिस्तान की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan)और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)बेहद खुश नजर आए. इस दौरान दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और डांस किया . इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है.

Harbhajan Singh ने किया Irfan Pathan के साथ डांस

 Irfan Pathan, Harbhajan Singh

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे अफगानिस्तान ने सिर्फ 45.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस दौरान इरफान पठान (Irfan Pathan)और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कमेंट्री कर रहे थे. जैसे ही अफगानिस्तान ने मैच जीता, इरफान और भज्जी भी पूरी टीम के साथ जश्न मनाते हुए स्टूडियो में डांस करने लगे. एक तरफ अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रहे थे तो दूसरी तरफ दोनों पूर्व खिलाड़ी स्टूडियो में जश्न मना रहे थे.

पाकिस्तान की हार बाद भी इरफान ने किया था डांस

 Irfan Pathan, Harbhajan Singh,

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सबसे पहले डांस करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) को भी डांस करने का इशारा किया, जिसके बाद भज्जी भी पठान का साथ देते हुए डांस करने लगे. मालूम हो, जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया तो इरफान ने भर मैदान में राशिद खान के साथ खूब डांस किया.इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को खुद आईसीसी ने शेयर किया है. अब इरफान ने एक बार फिर अफगानिस्तान के जश्न के समर्थन में डांस किया है. इसका वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो -

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच का पूरा हाल

पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.3 ओवर में सिर्फ 241 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में अफगानिस्तान ने 242 रनों के लक्ष्य को 28 गेंद पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस तरह उसने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. इस बड़ी जीत के बाद अफगानिस्तान अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है और सेमीफाइनल की दौड़ में भी है.

यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 में एक साथ 3 बड़ी चैंपियन टीमों को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tagged:

harbhajan singh Afghanistan Team AFG vs SL Irfan Pathan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.