टीम इंडिया (Team India) के स्टार आलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट के मैदान से दूर अब कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में खेली गयी लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket league) में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी धूम मचाया. इरफ़ान अक्सर अपने सोशल मीडिया पर खुद की और परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इसी बीच इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें उनका बेटा और बीवी सफा बेग (Safa Baig) नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सफा ने हिजाब पहना है और इसी को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया है.
ट्रोल हो गए इरफ़ान पठान
Suleiman’s first flight… #travel pic.twitter.com/LtSgoZoh3U
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 10, 2022
इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर एअरपोर्ट की एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वो अपनी पत्नी सफा बेग (Safa Baig) और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सफा ने हिजाब पहन रखा है. जिसको लेकर फैंस इरफ़ान को ट्रोल करने लगे हैं.
इरफ़ान ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में बताया की उनके बेटे की यह पहली हवाई यात्रा रही. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब उन्हें इस कारण से ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले भी सफा की कोई तस्वीर बिना हिजाब के सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं हुई है. वहीं, इस बार की इस तस्वीर को तो फैंस ने कर्नाटक में चल रहे विवाद से जोड़ दिया है.
साल 2016 में हुई थी दोनों की शादी
इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) के अपनी पत्नी के बिना हिजाब के तस्वीरे शेयर नहीं करने को लेकर पहले भी काफी ट्रोल किया जाता रहा है. ऐसे ही इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- आप खिलाड़ी काफी अच्छे थे, लेकिन शायद इंसान के तौर पर आपकी सोच काफी रूढ़िवादी है. इरफ़ान और सफा ने साल 2016 में शादी की थी. सफा का जन्म सऊदी अरब में हुआ था. वह एक मॉडल के साथ-साथ नेल-आर्टिस्ट भी रही हैं.
इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) एक समय में टीम इंडिया के काफी बड़े मैच विनर रहे थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 24 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. इन मुकाबलों में उन्होंने क्रमशः 100, 173, और 28 विकेट हासिल किये. बल्लेबाजी में उन्होंने टेस्ट में 1105, वनडे में 1544 वहीं, टी20 में 172 रन बनाए. इरफ़ान साल 2007 में हुए पाकिस्तान के खिलाफ T20 World cup 2007 के फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए थे.