T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद Irfan Pathan का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, बोले - "ये मैं मरते दम तक नहीं..."
T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद Irfan Pathan का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, बोले - "ये मैं मरते दम तक नहीं..."

Irfan Pathan: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बारबाडोस में जीत का तिरंगा लहरा दिया है. इस ऐतिहासक जीत के बाद हर भारतवासी की आखे नम हो हई, क्योंकि, यह जीत 17 साल के लंबे अर्से के बाद आई है. इस मैच दौरान साल 2007 में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) भावुक हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जीत के बाद Irfan Pathan हुए भावुक

  • टीम इंडिया ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को 7 रनों से हरा दिया. इस मैच मिली जीत के बाद पूरा हिंदुस्थान जश्न में डूब गया.
  • मैदान पर खिलाड़ियों की आखें  जीत की खुशी में नम थी. हार्दिक पांड्या की आंखों से आंसू बह रहे थे.
  • रोहित-विराट अपने इमोशनल को नहीं रोक पाए. वहीं कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) भी भावुक हो गए.

पठान ने भारतीय खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा

  • टीम इंडिया पिछले साल वनडे विश्व कप और WTC 2024 के फाइनल में चैंपियन बनने से बार-बार चूक गई.
  • लेकिन, इस बार भारतीय प्लेयर्स ने खिताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी.
  • जिसके लिए इरफान पठान (Irfan Pathan) मे प्लेयर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा,

”मैं इनका शुक्रगुजार हूं.ये जीत सालों-साल तक याद रहेगी, हम आज तक टी20 वर्ल्ड कप 2007 याद करते हैं, वनडे वर्ल्ड कप 1983 याद करते हैं, मैं बुमराह का शुक्रगुजार हूं, मैं रोहित शर्मा का शुक्रगुजार हूं, मैं हार्दिक पांड्या का शुक्रगुजार हूं, सूर्यकुमार यादव.”

इरफान पठान (Irfan Pathan)  ने आगे कहा,

”उसका कैच तो मैं पूरी जिंदगी में नहीं भुलूंगा. इरफान पठान आगे कहते हैं कि मेरी आखिरी सांस भी चल रही होगी तो मैं याद रखूंगा सूर्यकुमार यादव का कैच… क्योंकि डेविड मिलर इतना खतरनाक बल्लेबाज है कि वो अगर पहली गेंद पर छक्का चला जाता तो मैच निकल जाता.”

यह भी पढ़े: ना यशस्वी, ना ईशान, ये 23 साल का खूंखार ओपनर रोहित शर्मा को करेगा T20 में रिप्लेस, हिटमैन की तरह लगाता है लंबे-लंबे छक्के

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...