VIDEO: इरफान पठान ने बर्मिंघम में नहीं रहने दिया पत्रकार को भूखा, खुद भेजा घर का बना 'देशी खाना'  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: इरफान पठान ने बर्मिंघम में नहीं रहने दिया पत्रकार को भूखा, खुद भेजा घर का बना 'देशी खाना'  

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) को उनकी स्विंग के लिए आज भी विश्व भर में पहचाना जाता है. उन्होंने अपनी लहराती हुई गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों का स्टंप उखाड़कर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन पठान क्रिकेट के संन्यास लेने के बाद भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं उनका एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक पत्रकार को इंग्लैंड में घर का बना शुद्ध खाना भिजवाया.

बर्मिंघम में इंडियन खाने के महंगे बिल से घबराया पत्रकार

इरफान पठान (Irfan Pathan) को हमेशा दूसरों की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाते देखा जाता है. पठान की सोशल मीडिया पर दरियादिली नज़र आती रहती है.

कोरोनो काल में उन्होंने लोगों के घर राशन पहुंचाने का काम किया और असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हुए भी नजर आए थे. वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक पत्रकार की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, हुआ कुछ यूं था. एक विमल नाम के पत्रकार ने बर्मिघम में भारतीय रेस्टोरेंट का बिल शेयर किया था. जिसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे. इस महंगे बिल के साथ पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बर्मिघंम में इंडियन रेस्टोरेंट का इतना महंगा बिल, अब तो दो दिन तक भूखा रहना पड़ेगा.'

Irfan Pathan ने पत्रकार को भिजवाया इंडियन खाना

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए पत्रकार के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आप मुझे अपना लोकर नंबर दीजिए, मैं आपको बर्मिंघम में घर का बना इंडियन खान भिजवाता हूं'. जिसके बाद पठान ने अपने इस वादे को पूरा भी किया.

पठान द्वारा भिजवाए गए खाने का वीडियो बनाते हुए पत्रकार ने भारतीय स्वादिष्ट खाने के लिए इरफान पठान का शुक्रिया अदा किया. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर इरफान पठान (Irfan Pathan) के इस प्रयास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Irfan Pathan IRFAN PATHAN LATEST TWEET