"मुझे नहीं लगता कि हार्दिक कप्तानी के लिए...", इरफान पठान भी नहीं चाहते टीम इंडिया के कप्तान बने पांड्या!, दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 02 Jan 2023, 07:42 AM

Irfan Pathan on Hardik Pandya

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. पिछले कुछ मीडिया में खबरें चल रही है कि पांड्या को टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने IPL में गुजराट टाइटन्स के कप्तानी करते हुए उसे पहला खिलाब दिलाया था. लेकिन पठान उन्हें कप्तानी सौंपे जाने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं.

Irfan Pathan नहीं चाहते हार्दिक बने टी20 के कप्तान

Irfan Pathan

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं. यह पहला मौका होगा जब वह बड़ी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आए. हालांकि वह इससे पहले न्यूजीलैंड और आयरलैंड के दौरे पर कप्तानी करते हुए नजर आ चुके हैं. जिसके मद्देनजर कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें टी20 फॉर्मेंट में परमानेंट कप्तान देखना चाहते हैं. लेकिन इरफान पठान (Irfan Pathan) ने स्टार स्पोर्ट्स पर पांड्या की बड़ी कमजोरी बताते हुए कहा,

''जब हार्दिक की कप्तानी की बात हो रही थी तो मैं उनके रवैये से काफी प्रभावित था. हालांकि, इसके साथ ही भारतीय मैनेजमेंट को यह भी ख्याल रखना होगा कि अगर आप उन्हें लंबे समय के लिए कप्तान बना रहे हैं तो उनकी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा.''

'चयनकर्ताओं को बहुत सावधान रहना होगा'

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या को टीम की रीढ़ माना जाता है क्योंकि वह बॉलिंग और बैटिंग दोनों में दोनों में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करते हैं. लेकिन पांड्या इंजरी के चलते टीम इंडिया से अंदर बाहर बने रहते हैं. ऐसे में पठान का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को उनकी फिटनेस पर ध्यान देना होगा. उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि हार्दिक ने अब तक जिस तरह कप्तानी की है, चाहे वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हो या भारत के लिए, उसमें कम्युनिकेशन बेहद अच्छा था. वह बहुत फुर्तीले नजर आए. उनकी पीठ की समस्या उन्हें फिर से परेशान कर सकती है. ऐसा लगता है कि हार्दिक पांड्या पर बहुत अधिक दबाव डालते समय भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को बहुत सावधान रहना होगा.''

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के भयानक हादसे की खबर सुनकर लंदन से दौड़ी चली आईं बहन, साथ में था यह भारतीय खिलाड़ी

Tagged:

hardik pandya हार्दिक पांड्या IND vs SL 2022 Irfan Pathan इरफान पठान
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर