New Update
Irfan Pathan: 30 अप्रैल को बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया. जिसका आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है. भारतीय स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनीयर खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया गया है. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद नज़रअंदाज़ कर दिया गया. इसी बीच इरफान पठान भी एक खिलाड़ियों के चयन न होने से नाखुश दिखे. उन्होंने सरेआम सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी भड़ास निकाली है.
सोशल मीडिया पर भड़के Irfan Pathan
- टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में फिरकी गेंदबाज़ के तौर पर युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया. लेकिन रवि बिश्नोई का पत्ता साफ हो गया.
- बिश्नोई को भी टी-20 विश्व कप का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया,जिसके बाद इरफान पठान (Irfan Pathan)ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भड़ास निकाली है.
- उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिश्नोई के चयन न होने पर अफसोस ज़ाहिर किया और लिखा “अगर मैं ICC T20i रैंकिंग में छठे स्थान पर हूं, लेकिन विश्व कप लाइनअप में नहीं, तो इसे पचा पाना काफी मुश्किल है.
- उन्होंने खुलकर अजीत अगरकर पर निशाना साधा है और बिश्नोई के चयन न हो पर दुख जताया है.
If I am Sitting pretty at 6th in the ICC T20i rankings, but not in the World Cup lineup, it’s a tough pill to swallow. #Ravibishnoi
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 30, 2024
आईपीएल 2024 में साधारण गेंदबाज़ी
- रवि बिश्नोई का शुमार टी-20 में शानदार गेंदबाज़ के रूप में किया जाता है. वे विकेट चटकने के अलावा किफायती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
- लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक बिश्नोई का प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 9 मैच में केवल 5 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 45.00 की औसत और 8.77 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.
भारतीय टीम के लिए ऐसा रहा है हालिया आंकड़ा
- रवि बिश्नोई को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन वे इस सीरीज़ में खासा कमाल नहीं कर सके थे.
- खेले गए तीन मैच में बिश्नोई ने 2 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 56 की औसत और 10.18 की इकोनॉमी रेट के साथ 112 रन खर्च किए थे.