New Update
Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज़ और यूएसए की मेज़बानी में इस बार विश्व कप 2024 का आयोजन होने वाला है. कुल 20 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनने वाली है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए तैयार है. बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में य़शस्वी जायसवाल को भी टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि उनकी आउट ऑफ फॉर्म के लेकर इरफान पठान ने सवाल खड़ा किया है.
Yashasvi Jaiswal पर खड़े हुए सवाल
- जायसवाल आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में केवल एक ही अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा वे हर मैच में खराब बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे. उनका हालिया फॉर्म इन दिनों चिंता का विषय है. उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर इऱफान पठान ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा
- 'यह बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्हें वर्ल्ड कप में शुरुआत करनी चाहिए. इसलिए विरोधी टीम बाएं हाथ के स्पिनर के साथ शुरुआत नहीं करेगी.
- अगर वह फॉर्म में होंगे तो वे थोड़ा पीछे हटेंगे. लेकिन इस फॉर्म में टीम दो बार सोचेगी. टीम सोचेगी क्या उन्हें रोहित शर्मा के साथ इन फॉर्म विराट कोहली से ओपनिंग करवानी चाहिए, या यशस्वी के साथ जाना चाहिए जिनके पास अनुभव नहीं है. ऐसे में जायसवाल का फॉर्म में आना काफी अहम है.'
Yashasvi Jaiswal के पास मौका
- आईपीएल 2024 में लीग स्टेज में राजस्थान के पास एक मुकाबला बचा है. इसके अलावा राजस्थान प्लेऑफ में लगभग क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में जायासवाल के पास फॉर्म प्राप्त करने का अच्छा मौका है.
- मेगा इवेंट से पहले उनका फॉर्म में आना बेहद ही ज़रूरी है. अगर वे फॉर्म में लौटते हैं तो इससे भारत की सलामी जोड़ी मज़बूत होगी और टीम के पास राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन भी रहेगा.
ऐसा रहा है जायसवाल का प्रदर्शन
- जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 48.05 की औसत के साथ 625 रनों को अपने नाम किया था. लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने अब तक खेले गए 13 मैच में उनके बल्ले से 29 की औसत के साथ 348 रन निकले हैं.
- इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक उन्होंने अपने नाम किया है.