5 गेंद 6 रन, इरफान पठान ने अनहोनी को कर दिया होनी, हरभजन सिंह की नाक के नीचे से छीनी जीत, देखें स्कोरकार्ड
Published - 21 Sep 2024, 06:36 AM

Table of Contents
Irfan Pathan: लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 का आगाज हो चुका है। 20 सितंबर को जोधपुर में कोणार्क सूर्यास ओडिशा (केएनएसओ) और मणिपाल टाइगर्स (एमटी) के बीच पहला मुकाबला खेला गया। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हुई यह भिड़ंत काफी रोमांचक रही। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिरी ओवर में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोणार्क सूर्यास ओडिशा के कप्तान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मणिपाल टाइगर्स के जबड़े से जीत छिन ली।
Irfan Pathan ने बनाए अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मानिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कोणार्क सूर्यास ऑडिश को बुलाया। इस इस दौरान किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। कप्तान इरफान पठान 1(Irfan Pathan) 8 रन के साथ टीम के हाई स्कोरर रहे।
मुनाविरा ने 11 रन, रॉस टेलर ने 14 रणं, नवीन स्टीवर्ट ने 17 रन और विनय कुमार ने 11 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज डबल डिजित का स्कोर नहीं हासिल कर पाया। मणिपाल टाइगर्स की ओर से खेल रहे हरभजन सिंह ने एक विकेट झटकी। जबकि अनुरीत सिंह और पीनार ने दो-दो सफलताएं हासिल की।
Irfan Pathan ने छीनी मणिपाल टाइगर्स के जबड़े से जीत
ऐसे प्रदर्शन के चले कोणार्क सूर्यास ऑडिश सिर्फ 105 रन का लक्ष्य ही निर्धारित कर पाई। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई मणिपाल टाइगर्स के बल्लेबाजों भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन डेनियल क्रिस्टन ने 30 रन और ऑबस पीनार ने 34 रन की जुझारू पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
लेकिन कप्तान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आखिरी यानी 20वें ओवर में मैच का रुख ही बदल डाला। दरअसल, जब एमटी को जीत के लिए छह गेंदों पर 11 रन की जरूरत थी तो वह गेंदबाजी के लिए आए। पहली गेंद वाइड रही, जिसके बाद अनुरीत सिंह ने छक्का जमाया। फिर दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर मणिपाल को एक रन मिला।
Irfan Pathan defended 5 runs in the last 5 balls in the LLC. 🤯🚨pic.twitter.com/4RbtgzrQRH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024
जीत के लिए Irfan Pathan ने चली बड़ी चाल
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बन सके, जबकि छठी गेंद पर अंबाती रायुडू ने ऑबस पीनार का कैच पकड़ लिया। इस तरह इरफान पठान के 20वें ओवर मे टाइगर्स आठ रन बना पाई और दो रन से मुकाबला हार गई।
कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने दो रन से मैच को जीता है। इरफान पठान (Irfan Pathan) की इस चाल के बूते ही टीम ने मैच पर कब्जा किया। बता दें कि पूरे मैच में उन्होंने एक ही ओवर डाला था, जिसमें उन्होंने 10 रन खर्च किए।
यह भी पढ़ें: AFG vs SA: गुरबाज का शतक, राशिद ने खोला पंजा, दक्षिण अफ्रीका को पीटकर अफगानिस्तान पहली बार जीती ODI सीरीज
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या आए सकते हैं रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर। रवींद्र जडेजा ने की रविचंद्रन अश्विन की तारीफ। रोहित शर्मा का IND vs BAN पहले टेस्ट मैच का वायरल वीडियो। स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज सिंह के 6 छक्कों पर दी प्रतिक्रिया
Tagged:
Yusuf Pathan Legends Cricket League Irfan Pathan Legends League Cricket 2024