भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दीपक हुड्डा के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. टीम इंडिया ने भविष्य का ऑलराउंडर ढूंढ लिया है. हुड्डा ने इसी साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है. उन्होंने हाल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में धमाल मचा रहे हैं.
Irfan Pathan ने दीपक हुड्डा की जमकर तारीफ
इरफान पठान (Irfan Pathan) संन्यास लेने के बाद कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने दीपक हुड्डा की जमकर तारीफ की है. हुड्डा को आयरलैंड दौरे पर टीम में शामिल किया गया था जहां उन्होंने जमकर रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. जिसपर पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
'दो साल पहले दीपक हुड्डा खुद सोच रहे होंगे कि उन्हें इंडिया कैप मिलेगा या नहीं' आज वो दूसरों के लिए एक उदाहरण बन चुके हैं कि अगर आप कोशिश करते रहेंगे तो आधी जंग वहीं जीत लेंगे. मैं इस बात को लेकर उत्सुक हूं कि वो इंडियन टीम के लिए क्या कर सकते हैं. वो अभी केवल 27 साल के हैं. अगर वो छह-सात साल तक और खेलते हैं तो फिर उनके पास काफी कुछ हासिल करने का मौका रहेगा'
पठान ने हुड्डा को दी थी ये सलाह
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है. जिसकी वजह से वो बड़ी पारी खेल पा रहे हैं. पठान का कहना है कि हुड्डा को पहले ऑफ साइड में खेलने में दिक्कत होती थी, लेकिन अब ऐसा उनके साथ कुछ नहीं है. वह क्रीज की गहराई का पूरा इस्तेमाल करते हुए आसानी से शॉट खेलते हैं. मैंने उनसे कहा था कि,
'अगर आप खेल रहे हैं और कुछ पाने की उम्मीद में प्रशिक्षण ले रहे हैं, तो यह कभी काम नहीं करेगा. आपको अपने दिमाग को इस तरह से प्रशिक्षित करना होगा जहां आप बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हों. अगर आपके रास्ते में कुछ आता है, तो बढ़िया वरना, लगे रहो'
हुड्डा के लिए अच्छा रहा साल 2022
टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप भी खेलना है. जिसमें कई नए खिलाड़ियों को खेलने का चांस मिल सकता है. वैसे साल 2022 दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के लिए अच्छा बीत रहा है, क्योंकि उन्हें वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है.
हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी लगाई. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी आक्रामक पारियां खेलीं. हुड्डा का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा था, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से 451 रन बनाए थे.