रोहित शर्मा या विराट कोहली, इरफान पठान ने इस दिग्गज की कप्तानी को बताया सबसे बेस्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। जहां कुछ दिग्गज किंग की कप्तानी के मुरीद हैं, तो कुछ को हिटमैन बतौर कप्तान शानदार लगते हैं। लेकिन अब तक इस बहस को कोई परिणाम नहीं निकल सका है। इसी कड़ी में भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है। उन्होंने बताया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में से बेहतर कप्तान कौन है?

Rohit Sharma या Virat Kohli? इसको मानते हैं इरफान पठान बेस्ट कप्तान 

rohit sharma

दरअसल, हाल ही में एशियन लीजेंड्स लॉन्च इवेंट के दौरान इस बात पर बहस छिड़ गई कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से बेहतर कप्तान कौन है? इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी पूर्व खिलाफ इरफान पठान ने भी अपना पक्ष रखा। उनका मानना ​​है कि विराट कोहली की कप्तानी सराहनीय है। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अपनी नेतृत्व शैली को लेकर एक अलग दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा,

"विराट ने जिस तरह से टीम का नेतृत्व किया और टीम में जो बदलाव लाए, वह सराहनीय है। उनकी कप्तानी को लोग युगों-युगों तक याद रखेंगे। उन्होंने टेस्ट मैच के पूरे पांच दिनों में आक्रामकता बरकरार रखी। दूसरी ओर, रोहित का नेतृत्व करने का तरीका बिल्कुल अलग है। वह अधिक सामरिक है और खेल में शामिल रहता है। वह विराट जितनी आक्रामकता नहीं दिखाते।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ऐसा रहा है Rohit Sharma की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन 

publive-image

बात की जाए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की तो उन्होंने अब तक 111 मुकाबलों में भारत का नेतृत्व किया है। इस दौरान टीम ने 81 मैच जीते, जबकि 26 मैच में उसको हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच टाई और दो मैच ड्रॉ रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 72.97 है। दूसरी ओर, विराट कोहली ने भारत के लिए 213 मुकाबले बतौर कप्तान खेले हैं। इनमें से 135 मैच टीम इंडिया जीत पाई और 60 में उसको हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, विराट कोहली की कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 63.38 रहा था।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli team india Rohit Sharma Irfan Pathan