बालाजी या जहीर खान नहीं, 300 विकेट लेने वाला भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच! हार्दिक से है 36 का आंकड़ा

Published - 14 Jul 2024, 07:36 AM

बालाजी या जहीर खान नहीं, 300 विकेट लेने वाला भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच! Hardik Pandya से है 3...

Hardik Pandya: गौतम गंभीर के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को हेडकोच तो मिल गया, लेकिन गेंदबाजी कोच को लेकर मामला फंसा हुआ है। गंभीर की अलग शर्ते हैं तो बीसीसीआई की ओर से अलग रुख अपनाया जा रहा है। 26 जुलाई से भारत श्रीलंका दौरे पर जाने वाला है इससे पहले ही इस गुत्थी को सुलझाना होगा।

अब 2 हफ्ते का ही समय बचा है, फिलहाल तो रेस में मोर्ने मोर्कल, लक्ष्मीपति बालाजी और जहीर खान का ही नाम था लेकिन अब इस मसले को गरमाने के लिए एक और भारतीय दिग्गज एंट्री ले सकता है। जिसकी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से बनती भी नहीं है।

Gautam Gambhir और BCCI में ठनी

  • सबसे पहले जान लेते हैं कि बीसीसीआई और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच में रस्साकसी क्यों हो रही है।
  • दरअसल, पूर्व ओपनर ने स्टाफ को रखने की आजादी मांगी थी जो बीसीसीआई ने दे भी दी। गंभीर ने अभिषेक नायर को सहायक कोच की भूमिका देने के लिए वकालत की जो उन्हें दे भी दी गई है।
  • गेंदबाजी कोच के लिए उन्होंने (Gautam Gambhir) मोर्ने मोर्कल का नाम आगे रखा है, जिसके लिए तथाकथित बीसीसीआई राजी नहीं है। बोर्ड ने लक्ष्मीपति बालाजी और जहीर खान से बात कर रखी है।

ये दिग्गज बन सकता है गेंदबाजी कोच

  • संभावना है कि बालाजी और जहीर में से ही कोई एक गेंदबाजी कोच बन सकता है, लेकिन सूत्रों की माने तो इरफान पठान भी अब इस फेहरिस्ट में आ चुके हैं।
  • मौजूदा समय में इरफान पठान स्टार स्पोर्ट्स के साथ कॉमेंट्री कर रहे हैं और गाहे बगाहे रिटायर खिलाड़ियों की लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं।
  • पठान के करियर पर जल्द ही ब्रेक लग गया था, उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
  • 120 वनडे और 29 टेस्ट मैच खेलने वाले ऑल राउंडर के पास क्रिकेट के ज्ञान का भंडार है जो कॉमेंट्री के दौरान नजर आता है।
  • अगर उन्हें गेंदबाजी कोच की भूमिका मिलती है तो बेहतर नतीजे सामने आ सकते हैं।

Hardik Pandya और इरफान का विवाद

  • इरफान पठान के गेंदबाजी कोच बनने में सबसे बड़ा अड़ंगा टी20 के नियमित कप्तान माने जाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) डाल सकते हैं।
  • वैसे तो दोनों के रिश्ते बेहद अच्छे थे, हार्दिक ने कई बार इरफान को शुरुआती दिनों में मदद करने का श्रेय दिया है। लेकिन आईपीएल 2024 में चीजें बदलती हुई नजर आई।
  • पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में लगातार मुंबई इंडियंस हारती जा रही थी तो इरफान ने मुखर होकर कॉमेंट्री से लेकर ट्विटर तक उनकी आलोचनाओं का अंबार लगा दिया था।
  • ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर इरफान का नाम आगे आता है तो हार्दिक का रिएक्शन क्या होता है?

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: रायडू की फिफ्टी ने बचाई भारत की लाज, WCL 2024 फाइनल में पाकिस्तान को पीटकर भारत बना चैंपियन

Tagged:

Irfan Pathan Gautam Gambhir hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.