"गाजा में हर दिन...", गाजा के मासूम बच्चों के लिए पसीजा इरफान पठान का दिल, सभी नेताओं से की ये खास अपील

Published - 03 Nov 2023, 10:37 AM

"गाजा में हर दिन...", गाजा के मासूम बच्चों के लिए पसीजा Irfan Pathan का दिल, सभी नेताओं से की ये खास...

Irfan Pathan: इजराइल और हमास (Israel-Hamas war) के बीच युद्ध वार जारी है. इस युद्ध ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. राजनेताओं से लेकर कई फिल्मी हस्ती भी इस मुद्दे पर अपनी राय साझा कर चुके हैं. इस लड़ाई में मारे जा रहे लोगों को लेकर हर कोई परेशान हैं. वह जल्द से जल्द इस लड़ाई का समाधान देखना चाहते हैं. ताकि मासूम बच्चों की जानें बचाई जा सकें. वहीं अब इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व ऑल राउंडर इफान पठान (Irfan Pathan) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए विश्व के दिग्गज नेताओं से यह गुहार लगाई हैं.

Irfan Pathan ने विश्व नेताओं से की यह गुजारिश

Irfan Pathan On Naveen Ul Haq

टीम इंडिया पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते रहते हैं. उन्हें हमेशा सच के साथ खड़ा होते हुए देखा जाता हैं. चाहें उससे के लिए क्यूं ना उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़े. इजराइल और हमास (Israel-Hamas war) के बीच जारी युद्ध में मारे जा रहे मासूम बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है.

इंटरनेट पर काफी वीडियो वायरल है. जिन्हें देखने के बाद किसी का भी दिल पसीज सकता है. क्योंकि इस लड़ाई में इन बच्चों का कोई कसूर नहीं. जिसकी उन्हें किमत चुकानी पड़ रही है. इसलिए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा,

''गाजा में हर दिन 0-10 साल के मासूम बच्चों की जान जा रही है और दुनिया चुप है. एक खिलाड़ी के रूप में, मैं केवल बोल सकता हूं, लेकिन विश्व नेताओं के लिए एकजुट होने और इस संवेदनहीन हत्या को समाप्त करने का समय आ गया है.''

10 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई अपनी जान

Israel-Hamas war

कहते हैं कि युद्ध का तो नाम ही बुरा है. क्योंकि इसमें केवल तबाही के सिवाए कुछ नहीं है. इसलिए इसको ठालने की बातें की जाती है. राजनीतिक मुद्दों को प्यार से सुलझालियां जाए तो अच्छा होता हैं. बता दें कि इजरायल और हमास की जंग को शुरू हुए 25 दिन हो गए हैं.

इस युद्ध में अब तक दोनों ओर से लगभग 10,000 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई हैं. जिनका इस लड़ाई से कुछ लेना देना नहीं था. वहीं अकेले गाजा में ही 8,525 लोगों की मौत हुई है जिनमें 3,542 बच्चे हैं.

यह भी पढ़े: ”सारा, सारा के नारों से गूंज उठा मुंबई स्टेडियम ”, तो विराट कोहली ने गिल की ओर इशारा कर फैंस से की खास अपील ,VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

Irfan Pathan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.