इरफान पठान ने धोनी के लिए हुक्का लगाने वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर हो रही खुद कि किरकिरी पर फैंस को सुनाई खरी खोटी
Published - 04 Sep 2025, 09:33 AM | Updated - 04 Sep 2025, 09:47 AM

Table of Contents
Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने अब धोनी के लिए दिए हुक्का वाले बयान पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने उन लोगों को भी जमकर खरी-खोटी चुनाई है, जो लगातार उनकी किरकिरी करने में लगे हुए हैं।
हालांकि, इरफान ने सोशल मीडिया पर हो रही खुद की आलोचनाओं पर फैंस को जमकर लताड़ लगाई। बता दें कि, सोशल मीडिया पर इरफान पठान (Irfan Pathan) का पांच साल पुराना एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह धोनी के हुक्का पीने की बात के रहे। इस वीडियो के वायरल होने पर एमएस धोनी के फैंस इरफान के पीछे पड़ गए, और अंत में पठान को सामने आकर इसपर सफाई देनी पड़ी।
इरफान ने दिया था धोनी को लेकर बयान
टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आज से पांच साल पर 2020 में स्पोर्ट्स तक को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें पठान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे, जिसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर भी एक बयान उस समय काफी सुर्खियों में आया था।
उस समय पठान ने कहा था कि धोनी हुक्का पीने के शौक़ीन हैं। वह (धोनी) उन व्यक्तियों को ज्यादा महत्व देते हैं, जो इसमें उनका साथ देते हैं। इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे कई तरह की चीजों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। जहां कई फैंस का मानना है कि इरफान अच्छा हुक्का नहीं बना पाते थे, इसलिए वह टीम से बाहर हो गए।
Irfan Pathan ने दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया पर इरफान के पांच साल वाले बयान के वायरल होने के बाद अब इरफान पठान को सामने आकर इसपर सफाई पेश करनी पड़ी ही। दरअसल, तीन सितंबर को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जन्मदिन था, जिसपर पूर्व दिग्गज ने शमी के साथ एक तस्वीर को शेयर किया था, और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी।
Half decade old video surfacing NOW with a twisted context to the Statement. Fan war? PR lobby?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 3, 2025
इसपर एक फैंस ने उनसे हुक्का कॉन्ट्रोवर्सी के बारे पर पूछा, जिसपर बयान देने से इरफान भी खुद को नहीं रोक पाए। इरफान ने जवाब देते हुए एक्स लिखा कि मैं और धोनी साथ में बैठकर हुक्का पिएंगे। इसके बाद इरफान (Irfan Pathan) ने बाद में एक और पोस्ट किया, जिसमें लिखा था कि पांच साल पुराना वीडियो अब वायरल हो रहा है, वह भी गलत कांटेक्स के साथ।
इसे फैंस वार समझा जाए या फिर पीआर लॉबी का काम? हालांकि, इरफान के दूसरे बयान से यह साफ नहीं हो सका है कि वह इस वीडियो वायरल के पीछे थाला के फैंस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, या फिर धोनी की पीआर टीम को?
क्यों मच रहा है इतना बवाल?
साल 2007 के विश्व कर विनिंग टीम का हिस्सा रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) को टीम इंडिया में उनकी प्रतिभा के अनुसार पर्याप्त अवसर नहीं मिले। साथ ही ना ही उन्हें टीम इंडिया के लिए अधिक खेलने का अवसर मिला।
हालांकि, वायरल वीडियो में उन्होंने साल 2008 की सीबी सीरीज को याद करते हुए उन्होंने धोनी से सवाल किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय धोनी, इरफान की गेंदबाजी से खुश नहीं थे।
तभी इरफान (Irfan Pathan) की हुक्का बनाने वाली वीडियो भी वायरल हो चुकी ही थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि धोनी हुक्का पीते हैं, और वह उन्हीं खिलाड़ियों को पसंद करते हैं, जो उनके साथ इसमें शामिल होते हैं। हालांकि, अभी तक धोनी ने खुद सामने से आकर इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर