टेस्ट के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले Irfan Pathan मना रहे 37वां जन्मदिन, क्रिकेट बिरादरी ने दी शुभकामनाएं

author-image
Sonam Gupta
New Update
5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की दिखाई राह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) बुधवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। पठान ने जनवरी 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। मौजूदा समय में पठान कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा इरफान नेक कामों में भी हमेशा योगदान देते हैं। कोरोना वायरस महामारी में भी उन्होंने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए और जनती की मदद की।

Irfan Pathan का क्रिकेट करियर

Irfan pathan-IPL team Irfan Pathan

टी20 विश्व कप 2007 व वनडे विश्व कप 2011 की विनिंग टीम का हिस्सा रहे Irfan Pathan भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया। पठान ने भारत के लिए Irfan Pathan ने भारत लिए टेस्ट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

उन्होंने 29 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 100 विकेट लिए और 31.57 के औसत से 1105 रन बनाए। 120 वनडे मैचों में पठान ने 1544 रन व 173 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 24 T20I मैच खेले, जिसमें 28 विकेट और 172 रन भी बनाए। इरफान कमेंट्री में भी अच्छा कर रहे हैं। अब जबकि खिलाड़ी अपना 37वां जन्मदिन मना रहा है, तो क्रिकेट गलियारों से भी उन्हें बधाई दी जा रही है।

इरफान पठान को दे रहे बधाई

bcci team india Irfan Pathan