'जैसे विराट कोहली ने सिराज का सपोर्ट किया, वैसे ही आवेश खान को भी मिलना चाहिए सपोर्ट'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Avesh Khan or Ruturaj Gaikwad Trend on Twitter

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) भारतीय टीम के उभरते तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बता दे कि, इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में एंट्री मिल चुकी है. आवेश खान ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान किया. वहीं श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबले में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि  आवेश खान को भी सिराज की तरह सपोर्ट किया जाना चाहिए.

Irfan Pathan ने आवेश खान के लिए कही ये बात

irfan pathan on Jasprit Bumrah-Ex Factor

पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) गेंदबाज ने दूसरे गेंदबाज के लिए करियर को लेकर अपना रिक्शन सामने आया है. तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय टीम भविष्य माना जा रहा है, जो टीम में फास्ट बॉलिंग में अहम भूमिका निभा सकते हैं. आवेश खान के पास अच्छी गति जो बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. इस गेंदबाज के पास अनुभव की कमी है. जिसको लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि,

"हर एक प्लेयर को सपोर्ट करना काफी जरूरी होता है. क्योंकि जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो फिर अच्छे दिन से ज्यादा बुरे दिन आते हैं। बुरे दिनों में कप्तान और टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट की काफी जरूरत पड़ती है। अगर हम मोहम्मद सिराज की बात करें, तो विराट कोहली ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था। यहां तक कि मैं ये कहूंगा कि सिराज जिस तरह से इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी कर रहे हैं उसका श्रेय विराट कोहली को ही मिलना चाहिए। इसलिए प्लेयर्स को सपोर्ट की जरूरत होती है। आवेश खान के पास टैलेंट है और उन्हें भी सिराज की ही तरह सपोर्ट मिलना चाहिए।"

आईपीएल में इस टीम के लिए खेलेंगे आवेश खान

Lucknow Super Giants

आवेश खान (Avesh Khan) अब वो आईपीएल के आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान उनको भारी-भरकम रकम में खरीदा था.आवेश खान को खरीदने के लिए कई टीमें आगे आईं, लेकिन अंत में लखनऊ की टीम ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी को दस करोड़ में अपने साथ जोड़ा. इसके साथ ही आवेश खान आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए,

जिन्होंने कृष्णप्पा गौतम को पछाड़ दिया, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) द्वारा 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. आवेश खान के अलावा लखनऊ की टीम ने और भी कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.इसके अलावा गुजरात ने राहुल तेवतिया को 9 करोड़ रुपये देकर खरीदने का काम किया.

team india Irfan Pathan avesh khan